देहदानी रैदास जी का जन्मदिन मनाया

मंदसौर।
राजकुमार जैन
मेघवाल समाज के गौरव पूर्व प्राचार्य मेघवाल समाज विकास परिषद /जिला छात्रावास को अपार सहयोग और देने वाले के एल रैदासा साहब का जन्मदिन संगठन पदाधिकारी के द्वारा मंदसौर दशपुर कुंज में माला पहना कर बधाई शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर जिला जिला संरक्षक बगदीराम जी बसेर,जिला परामर्शदाता शोभाराम जी सूर्यवंशी, वर्दीचन्द जी श्रीमाल,जिला सचिव राधेश्याम सिनम, जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल, जिला कोषाध्यक्ष रवि परमार, मंदसौर तहसील अध्यक्ष गोवर्धन सिनम,दलौदा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पोकरवाल, महासचिव घनश्याम परमार, युवा जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम कमलावा,अध्यक्ष किशोर सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी ने शुभकामना दे कर लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ की कामना करी ज्ञात हो कि श्री रैदास साहब ने 2020 में मानवता के लिए मेडिकल कॉलेज मे अपने देहदान की घोषणा करी थी। साथ ही जिला छात्रावास के लिए 111000 का सहयोग पूर्ण किया था जानकारी जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल के द्वारा दी गई।