
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जड़वासा
पिकअप से गोवंश ले जाते हुए आरोपी को लसूडिया ईला अजय धनगर वह बेहपुर भागीरथ टेलर ने फोर व्हीलर से पीछा कर पकडा
दलोदा। महू नीमच हाईवे रोड पर पिकअप वाहन में से तीन बिल मिले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है दलोदा पुलिस के अनुसार लसूडिया इला निवासी अजय धनगर की रिपोर्ट पर पुलिस ने खंडवा के पंधाना निवासी महेंद्र सिंह चौहान वह दिनेश कनासिया बारेला के खिलाफ गोवंश प्रतिषेध अधिनियम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है दलोदा पुलिस ने बताया पिकअप क्रमण एमपी 41 जीए 5675 में से यह गोवंश मिले अवैध परिवहन किया जा रहा था और आरोपियों से पूछताछ जारी है सुर्खियों में हम बता दे अजय धनगर निवासी लसूडिया इला वह भागीरथ टेलर निवासी बेहपूर ने बताया कि हम मंदसौर की तरफ से आ रहे थे तभी रास्ते में मल्हारगढ़ की तरफ पिकअप वाहन पर पीछे से बेल की पूछ दीकी पिकअप वाहन पूरी तरह से त्रिपाल से ढकी हुई थी तभी हमें शंका हुई और हमने उस पिकअप का पीछा किया उस वाहन को रोक कर हमने दलोदा थाना पुलिस के हवाले किया।