महिदपुरमध्यप्रदेश
झारडा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शत्रुंजय गिरिराज पालीताना गुजरात मे पारणा महोत्सव

*****************
प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के एक वर्ष तक निराआहार रहने के बाद हस्तिनापुर में राजा श्रेयांश के द्वारा गन्ने के रस द्वारा अक्षय तृतीया पर भगवान द्वारा पारणा किया गया था तब से वर्षी तप की तपस्या प्रारंभ हुई, आज पालीताणा में हजारों तपस्वियों का पारणा हुवा उसी तारतम्य में श्री मती संगीता बेन स्व.विमल चंद जी चंद्रावत द्वारा भी वर्षी तप की तपस्या करी गई जिसकी अनुमोदनार्थ झारड़ा, उन्हेंल, बदौड़, आगर अनेक नगरों से श्रद्धालु जन पहुंचे थे