
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिसलखेड़ा, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ कि पहल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालय बिसलखेड़ा को छात्रों के हित में परिक्षा केंद्र बनाया गया।
रामगढ़,धतरावदा,गद्दूखेडड़ी व चारण खेड़ी का कक्षा पांचवीं एवं आठवीं का परीक्षा केंद्र शासकीय हाईस्कूल मुण्डलाकलां होकर उक्त विद्यालयालयों की दूरी ज्यादा होने से छात्र-छात्राओं को वहां तक पहुंचने में काफी असुविधा होती थी तथा कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे।
उक्त समस्या से ग्रामवासियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष ताल शुभम राठौड़ को अवगत कराया तदुपरांत श्री राठौड़ ने इस समस्या से जिला स्त्रोत्र समन्वयक रतलाम को अवगत कराकर उक्त विद्यालयों की कक्षा पांचवीं व आठवीं का परीक्षा केंद्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिसलखेड़ा को बनाने की मांग की।जिसपर जिला स्त्रोत्र समन्वयक रतलाम ने गंभीरता से लेते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिसलखेड़ा को परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आदेश प्रसारित कर परीक्षाकेंद्र बना दिया गया।
उक्त समस्या के निवारण पर ग्राम वासियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष ताल शुभम राठौड़ का आभार व्यक्त किया।