एयरटेल बैंक उपभोक्ता की बड़ी चिंता, ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर बंद नही चल रहा एयरटेल बैंक सर्वे

एयरटेल बैंक उपभोक्ता की बड़ी चिंता, ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर बंद नही चल रहा एयरटेल बैंक सर्वे
शिवनारायण सोलंकी
मन्दसौर जिले मे एयरटेल पेमेंट बैंक के उपभोक्ता करीबन 1 लाख से अधिक है जो की हर रोज एयरटेल पेमेंट से अपनी लेनदेन ट्रांसफर करते हैं लेकिन तिन दिन से बंद पड़े इस एयरटेल पेमेंट बैंक के सर्वे के कारण कहीं उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान कहीं उपभोक्ताओं के फंसे पड़े एयरटेल पेमेंट बैंक में लाखों रुपए इन्हें डर है कि कहीं बैंक फ्रॉड घोषित ना हो जाए ओर हमारा पैमेंट कही फस ना जाए
उपभोक्ता का कहना है कि हम कहां जाएं और किस से इसकी शिकायत करें लगातार दो तीन दीन बंद पडी यह बैंक के कारण हमे काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है क्या प्रशासन ईस ओर ध्यान देगा और हमारी समस्या का निराकरण होगा आप को बता दे कि जब इस विषय मे दशपुर दस्तक समाचार के संपादक शिवनारायण सोलंकी द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया गया तो ना ही वहां कोई संतुष्ट पूर्वक जवाब दिया गया बल्कि बताया गया की सर्वे चार से पांच दिन तक बंद रहेगा और फोन काट दिया गया दोबारा संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र नंबर 9370113199, 9608265726