
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर-विद्यालय को कंप्यूटर, और बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि भी मिलेगी
कुकड़ेश्वर एकीकृत शाला बड़कुआ में आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम श्री शंकरलाल सरादना,सरपंच प्रतिनिधि),श्री मोहनलाल पंवार(से नि प्र अ),श्री नंदकिशोर शर्मा(जन शिक्षक),श्री जीवन राठौर(रोजगार सहायक)के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।तत्पश्चात, नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर, पुस्तकें, पेन्सिल, चॉकलेट स्वागत किया गया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में नीम के 2 पौधे भी लगाए गए। श्री शंकरलाल सरादना नेकहा कि आप अच्छा पढ़े, और अपने परिवार के आसपास के बच्चों को इस स्कूल में लायें आपके लिए एक कंप्यूटर सेट भेंट करता हूँ।
श्री पंवार सर ने भी बच्चों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि और चांदी के मैडल देने की घोषणा की। विद्यार्थियों को विशेष भोज भी दिया गया । प्रधान शैलेन्द्र जोशी ने बताया कि बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु दिलीप तिवारी, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, उमाशंकर धनगर, सूरजमल राठौर सहित, सरपंच प्रतिनिधि श्री शंकरलाल सरादना भी प्रयास कर रहे हैं।