मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 फरवरी 2025 रविवार

///////////////////////////////////

मंदिर निर्माण के शेष कार्यों के लिए शोर्ट टेंडर बुलाए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदिर परिसर में फिजियोथेरेपी सेंटर को बहुत अच्छे से संचालित किया जाए

दुधाखेड़ी माताजी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 15 फरवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में दुधाखेड़ी माताजी मंदिर समिति कक्ष में शुक्रवार शाम को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रबंध समिति के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के शेष कार्य जैसे ड्रेनेज सिस्टम, डोर, कलश, इलेक्ट्रिक रूम, ध्वजा दंड, सिविल वर्क इत्यादि कार्यों के लिए शोर्ट टेंडर बुलाए। मंदिर निर्माण के शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। निर्माण कार्य में तीव्रता लाए। मंदिर निर्माण कार्य के लिए समय सीमा तय करके कार्य करें। जिससे कार्य जल्दी पूर्ण हो। मंदिर निर्माण का कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था अब तक मंदिर निर्माण का 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी काम भी जल्द पूर्ण करें। वेदी, लकड़ी के दरवाजे के कोटेशन बुलाने के पश्चात की कार्यवाही जल्दी पूर्ण करें। पीआईयू विभाग इसका एनालिसिस भी करें। निर्माण की स्टेज 3 और 4 के तहत परिक्रमा के कार्य में प्रगति लाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की फिजिकल प्रगति भी तीव्रता से बढ़े। सिविल वर्क एवं इलेक्ट्रिशियन का कार्य साथ साथ चलने दे। डिजाइन एवं टीएस के कार्य में देरी न हो। मार्बल फ्लोरिंग के कार्य से पूर्व जितने भी कार्य हैं, वह जल्दी से पूर्ण करें। जिससे मार्बल फ्लोरिंग पर काम शुरू हो सके। ड्रेनेज सिस्टम का कार्य अंडरग्राउंड तरीके से बहुत अच्छे से किया जाए। पर्याप्त मात्रा में चेंबर लगाए। वेदी के आसपास के जितने भी शेष कार्य हैं, वह एजेंसी जल्दी पूर्ण करें। बैठक के दौरान गरोठ एसडीएम श्री चंदर सिंह सोलंकी, पीआईयू विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, निर्माण एजेंसी, प्रबंध समिति के कर्मचारी मौजूद थे।

लाइट कार्य के अंतर्गत केबलिंग का कार्य शुरू करें। लाइट स्टॉल, फसाट लाइटिंग, वायरिंग, एमसीबी फिक्सिंग इत्यादि कार्यों पर तीव्रता से काम करें। इसके साथ ही जितना निर्माण हो चुका है उतने कार्य का एजेंसी को भुगतान समय-समय पर किया जाए। भुगतान में कोई देरी न हो। फेज 3 में टेंपल टाउनशिप पर कार्य होगा। इसमें मास्टर प्लान पर चर्चा की गई। फेज 3 में पार्किंग एरिया, यज्ञशाला का निर्माण, जूता स्टैंड, सुरक्षा व्यवस्था, अनाज भंडार, किचन शेड, फिजियोथैरेपी सेंटर इत्यादि निर्माण कार्य होंगे। पीआईयू विभाग फाइनेंशियल एवं टेक्निकल वर्कआउट करें। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के यात्री प्रतीक्षालय भक्त निवास के निर्माण के लिए प्रपोजल भेजें।

कलेक्टर ने मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बैठक के पश्चात दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में बाहर के काम को पूर्ण करते हुए अंदर आए। जिससे कार्य में तीव्रता आए। परिक्रमा पथ, निर्माण व्यवस्था, गर्भ ग्रह निर्माण कार्य को दिखा। उन्होंने निर्देश दिए की मंदिर परिसर में फिजियोथैरेपी सेंटर को बहुत अच्छे से चलाया जाए। पर्याप्त मशीनों की व्यवस्था हो। इसके साथ ही कलेक्टर ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में दर्शन किए तथा पूजा अर्चन कर जिले की सुख शांति समृद्धि की कामना की।

=============

पशुओं की सही देखभाल सही समय पर करने से पशुओं के दूध उत्पादन एवं स्वास्थ में बढोत्तरी होती है

पशुपालन, डेयरी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र ने सयुक्त प्रयास से किया पशुपालन संगोष्ठी का आयोजन

मंदसौर 15 फरवरी 25/ पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर के सयुक्त प्रयास से पशुपालन संगोष्ठी का आयोजन पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरुकता माह के अन्तर्गत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आई.एस. तोमर अधिष्ठाता उ‌द्यानिकी महाविद्यालय, मन्दसौर ने उपस्थित पशुपालकों से अपील की कि पशुओं की सही देखभाल सही समय पर करने से पशुओं के दूध उत्पादन एवं स्वास्थ में बढोत्तरी होती है। अतः पशुपालक भाई इसका विशेष ध्यान रखे। पशुपालन संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मनीष इंगोले, उपसंचालक पशुनपालन एवं डेयरी विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुवर पालन एवं साइलेज तथा फोडर ब्लाक इकाई हेतु सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिए 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। पशुपालन में रुचि रखने वाले इसका अधिक से अधिक लाभ उठाये। कार्यक्रम मे तकनीकी जानकारी डॉ. डी.के. जैन ने अति उपसंचालक ने पशुपालन प्रबंधन, भूसा का युरिया उपचार तथा पशुपालन से रोजगार सृजन हेतु विभिन्न विभागीय योजना की जानकारी दी। डॉ. ममता डोडियार, पशु चिकित्सक (सहायक शल्यज्ञ) ने गाय, भैंस एवं बकरियों की नस्ल के बारे में जानकारी दी। डॉ. रीना धाकड़, पशु चिकित्सक नाहारगढ, कयामपुर ने बकरी पालन, बिमारी के कारण लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी तथा डॉ. राजू अवास्या, पशु चिकित्सक धुधड़का ने बीमारी की रोकथाम हेतु भैस बकरियों में टीकाकरण के बारे में बताया एवं डॉ. जी.एस चुण्डावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर ने बताया की कृषि एवं पशुपालन एक-दूसरे के पूरक है। इसलिए कृषक भाईयो को कृषि से उत्पन्न अवशेषों का उपयोग के लिए तथा निरन्तर आय प्राप्त करने के लिए पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में प्रारम्भ करे।

================

संपर्क विहीन बसाहटो में सैटेलाइट सर्वे के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 15 फरवरी 25/ संपर्क विहीन बसाहटो में सैटेलाइट सर्वे द्वारा किए गए चिन्हांकन तथा उनके भौतिक सत्यापन हेतु सर्वे के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं उप यंत्री का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर एवं सीईओ के मार्गदर्शन में 12 फरवरी से 15 फरवरी तक संबंधित जनपद पंचायत एवं ई दक्ष केंद्र मंदसौर में प्रशिक्षण अधिकारी सत्येंद्र राठौर एवं एमपीआरआरडी महा प्रबंधक श्री कैलाश दायमा द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में संपर्कता सर्वे ऐप के माध्यम से संपर्क विहीन बसाहटो का सर्वे किस प्रकार से किया जाएगा एवं किस प्रकार ऐप के माध्यम से बसाहटो को जोड़ने वाले रोड का ट्रैक तैयार किया जाएगा विस्तार से बताया गया। फोटो संलग्न

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने परीक्षा केन्द्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की

परीक्षा केन्द्र पर केवल कलेक्टर प्रतिनिधि को मोबाईल फोन उपयोग करने की अनुमति होगी

सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास करते पाए जाने पर होगी एफआईआर दर्ज

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा

मन्दसौर 15 फरवरी 2025/ मंदसौर जिले में सत्र 2024-25 की हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल एवं अन्य परीक्षाओं हेतु नियत किए गए परीक्षा केन्द्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की जाना आवश्यक है, अतः जिला मंदसौर में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मैं, अदिती गर्ग, जिला मजिस्ट्रेट, जिला मन्दसौर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के प्रावधानों को लागू करते हुए आदेश जारी किया है।

मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधान अनुसार परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टे पूर्व से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केन्द्रों से 100 गज की दूरी के अन्दर किसी अनाधिकृत व्यक्तियों का बिना किसी उद्देश्य के प्रवेश व घूमने, कागज या अन्य वस्तुओं का वितरण या प्रचार-प्रसार, ऐसी वस्तुओं का उपयोग जिसका प्रयोग आक्रामक आयुध के रूप में किया जा सकता है, परीक्षा से संबंधित अधिकारी/वीक्षक (इन्वीजिलेटर) कर्मचारीगण को डराने का प्रयास आदि अवांछनीय गतिविधियों तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक रहेगी।

मण्डल की परीक्षा हेतु नियत किए गए परीक्षा केन्द्रों से 100 गज की दूरी के अन्दर किसी प्रकार के हाथ ठेला, खोमचा, लारी लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों का खड़ा होना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

परीक्षा तिथियों में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य संलग्न कर्मचारियों व परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल लाना व उसका उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर केवल कलेक्टर प्रतिनिधि को मोबाईल फोन उपयोग करने की अनुमति रहेगी, किसी भी प्रकार की रिपोर्टिंग मोबाईल फोन से नहीं की जावे।

नकल, सामूहिक नकल, गोपनीयता भंग करने का प्रयास, सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास करते पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अन्य सुसंगत अधिनियमों के साथ-साथ परीक्षा अधिनियम 1937 की धाराओं के तहत पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज होगी। छात्र-छात्राओं की तलाशी का कार्य शालीनता, किन्तु दृढ़ता से किया जावे, छात्राओं की तलाशी सिर्फ महिला शिक्षिकाओं द्वारा ही की जावे, तलाशी का कार्य परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी वर्दीधारी व्यक्ति पत्रकार द्वारा कतई ना किया जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्थान सामूहिक नकल करने अथवा कराने में लिप्त पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाकर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 तथा अन्य संगत अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

मध्य प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में चयनित संवेदनशील / अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 5 या उससे अधिक लोगों की अनाधिकृत मौजूदगी पर पूर्णतः रोक रहेगी।

विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी हेतु अनुकूल वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-10 के तहत माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा अवधि के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 तथा अन्य सुसंगत अधिनियम के साथ-साथ परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत कार्यवाही की जावेगी।

=============

दिव्यांगजन की सलाह से बनाया जाएगा “सुगम वातावरण”

मंदसौर 15 फरवरी 25/ दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों, मॉल और सिनोमाघरों में उनकी सुविधानुसार किस तरह का सुगम्य वातावरण होना चाहिए। इस निर्णय में उनकी सलाह महत्वपूर्ण होगी। इसके लिये प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर्स के सहयोग से दिव्यांगजन की “सुगम्य यात्रा” का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक जिले में चुनिंदा दिव्यांगजन को शासन व्यवस्था के अनुसार वाहन उपलब्ध कराकर सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं आयुक्त नि:शक्तजन श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने बताया कि सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को सुगम्य वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में “सुगम्य यात्रा” निकाली जाएगी। इसमें दिव्यांगजन को सरकारी भवनों, कलेक्ट्रेट, तहसील, नगर पालिका, नगर निगम सहित अन्य शासकीय कार्यालयों, सिनेमा घरों, आम पर्यटन स्थलों, पुस्तकालयों, बाजारों सहित अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांगजन उपलब्ध साधन सुविधाओं की जमीन हकीकत को देखेंगे। इन स्थानों के भ्रमण के बाद दिव्यांगजनों द्वारा दी गई सलाह, सूचनाओं का संकलन किया जायेगा, जिनका उपयोग भारत सरकार द्वारा भविष्य में बनाई जाने वाली शहरी विकास नीतियों, डिजाइनिंग एवं विकासात्मक रणनीतियों में शामिल किया जायेगा, जो भविष्य में इस वर्ग के लिये अनुकूल वातावरण निर्माण में सहायक होगी। यात्रा के फोटो “यस टू एक्सेस” एप पर अपलोड कर सकेंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि यह सुगम्य यात्राएं प्रत्येक जिले में 2-4 दिन तक आयोजित की जायेगी। यात्राओं पर होने वाले व्यय सीआरएस फंड या एजीपी सब स्कीम से करने के अधिकार कलेक्टर्स को दिये गये हैं।

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]

विद्यार्थी विश्वास और सकारात्मक भाव से परीक्षा में हो शामिल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए दीं शुभकामनाएं

मंदसौर 15 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विद्यार्थी स्वयं में विश्वास रखते हुए सकारात्मक भाव से परीक्षा में शामिल हों। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल से आरंभ हो रहीं, सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षाओं को सामान्य गतिविधि के भाव से लें, परीक्षाओं का अनावश्यक तनाव न रखें, मन पर भार रखने से परिणाम अनुकूल नहीं आते हैं। विद्यार्थी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आनंद के साथ परीक्षा देने के मार्ग का अनुसरण करें, अपनी क्षमता, योग्यता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। यह भाव न रखें कि यह परीक्षा ही अंतिम है, ऐसे कई प्रसंग हैं जहां परीक्षाओं में असफल होने वालों ने जीवन के अन्य क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां अर्जित कीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के लिए मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में यह बात कही।

=============

वैश्विक चुनौतियों का समाधान देगा “बुद्ध में है विश्व का भविष्य, युद्ध में नहीं’’ का विचार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से कर रहे हैं विश्व का मार्गदर्शन

मुख्यमंत्री ने किया यूनाइटेड कॉन्शसनेस ग्लोबल कॉन्क्लेव-2025 का वर्चुअल शुभारंभ

उज्जैन में आरंभ हुआ तीन दिवसीय कॉन्क्लेव

मंदसौर 15 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी “वैश्विक चुनौतियों का समाधान युद्ध में नहीं बुद्ध में’’ मानते हैं। सनातन संस्कृति में कई सभ्यताओं के आविर्भाव से पहले ही वसुधैव कुटुम्बकम की बात कही गई थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी इसी भाव से विश्व को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति प्रत्येक जीव में ईश्वर का वास और विश्व के कल्याण में विश्वास रखती है। वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जहाँ युद्ध, आतंकवाद और संघर्ष ने पूरी दुनिया को तनावग्रस्त किया है, ऐसे में यूनाइटेड कॉन्शसनेस ग्लोबल कॉन्क्लेव जैसे आयोजन शांति, समरसता और मानवता की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए समाधान प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालिदास अकादमी उज्जैन में आरंभ यूनाइटेड कॉन्शसनेस ग्लोबल कॉन्क्लेव-2025 के तीन दिवसीय जीवन प्रबंधन कार्यशाला का मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस कॉन्क्लेव के प्रमुख आकर्षणों में महाकालेश्वर जलाभिषेक, पृथ्वी तत्व का आव्हान, पंचमहाभूत आव्हान और विशेष सांस्कृतिक संध्या जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इन अनुष्ठानों से सम्पूर्ण विश्व के बीच एकता और समरसता को प्रकट करने के प्रयास होंगे। कुल 22 देशों के प्रतिनिधि अपने-अपने देशों की नदियों के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक करेंगे। यह कॉन्क्लेव भारत की प्राचीन संस्कृति, योग और आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है। यह भारत की पॉवर को और अधिक सशक्त करेगा तथा विश्व, भारत की आध्यात्मिक शक्ति से लाभान्वित हो सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव के सहभागियों से वैश्विक शांति की स्थापना और विश्व में प्रेम, सौहार्द्र तथा सकारात्मकता के प्रसार में हरसंभव योगदान देने संकल्प लेने का आव्हान किया।

उज्जैन में आरंभ हुए इस कॉन्क्लेव के शुभारंभ सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, संस्कृति राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन, कॉन्क्लेव के समन्वयक श्री विक्रांत सिंह तोमर सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कॉन्क्लेव में 22 देशों के विद्वान, संत, आध्यात्मिक शिक्षक और लाइफ कोच विचारक वैश्विक शांति और समरसता के लिए अपने विचार साझा करेंगे।

=======================

कृषकों को सोलर पम्प और गौपालन के लिए प्रोत्साहित करें जन अभियान परिषद: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कैंसर से बचाव के लिए प्राकृतिक और अक्षय कृषि अपनाना जरूरी

सर्पदंश से मृत्यु की रोकथाम और सर्प पकड़ने के लिए प्रत्येक थाने में उपलब्ध होगा एक प्रशिक्षित व्यक्ति

मंदसौर 15 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जन-अभियान परिषद से जुड़े स्वयंसेवी संगठन, प्रस्फुटन समितियां और नवांकुर संस्थाएं कृषकों को ऊर्जा में आत्म-निर्भर बनाने के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से गौपालन को भी प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में दोनों गतिविधियों को अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र कैंसर जैसे घातक रोगों से निरंतर प्रभावित हो रहे हैं। अत: रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बल पर ली जा रही उपज के खतरों से किसानों को अवगत करवाना आवश्यक है। परिषद, किसानों को प्राकृतिक और अक्षय कृषि के लिए प्रोत्साहित करें। जन अभियान परिषद इन क्षेत्रों में कार्य कर ऊर्जा, जल और पर्यावरण संरक्षण, बेहतर स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में योगदान दे सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में म.प्र. जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी सभा की 15वीं बैठक मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में संपन्न हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, श्री मोहम्मद सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल गंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाना जरूरी है। इसमें जन अभियान परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ मिलकर परिषद ग्राम स्तर तक वातावरण निर्माण में सक्रियता से योगदान दें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप श्रीअन्न की उपज लेने और तिलहन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने की आवश्यकता बताई। बैठक में नवांकुर संस्थाओं के प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम तथा विकास गतिविधियों एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए संचालित गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही परिषद के अन्य प्रशासनिक और प्रबंधकीय विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर जन अभियान परिषद द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सहयोग से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के लिए समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जन अभियान परिषद के संभागीय समीक्षा प्रतिवेदन 2024-25 तथा स्वैच्छिक संगठनों का संसार पुस्तिका का भी विमोचन किया। प्रदेश में सर्पदंश से हो रही मृत्यु की रोकथाम और बचाव की दृष्टि से सर्प पकड़ने और प्राथमिक उपचार के लिए होमगार्डस, युवाओं, इच्छुक व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिए सर्प अनुसंधान संगठन उज्जैन के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इससे प्रदेश के प्रत्येक थाने में एक प्रशिक्षित व्यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।

================

दलौदा महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

दलौदा। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा में दिनांक 13.02.2025 को गुरु गौतम मुनि जैन ब्लड बैंक मंदसौर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन जन भागीदारी अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया की अध्यक्षता में एवं प्राचार्य डॉ शैलेंद्र मालीवाड के नेतृत्व में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु सराहनीय भागीदारी निभाई । महाविद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने कुल 17 यूनिट ब्लड डोनेट किया। शिविर में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु कैरियर गाइडेंस प्रभारी प्रोफेसर ममता यादव , एनएसएस प्रभारी डॉ गजेंद्र आर्य रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो अरुणा नापित सहित प्रो. तोसिफ नागौरी , प्रो माला हकवाडिया तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

================

धमकियों से परेशान महिला ने की आत्महत्या , 04 आरोपियों पर मामला दर्ज

मंदसौर- सीतामऊ थाना क्षेत्र के दम्माखेड़ी गांव में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 04 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है , मृतका चंदाबाई को आरोपियों द्वारा धमकाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है , जिससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी

पुलिस में दर्ज FIR अनुसार विनोद पिता किशनलाल , भारत पिता मोहनलाल , अंगूर बाला पति भारत और सपना पिता कंवरलाल पर आरोप है कि उन्होंने चंदाबाई और उसके बेटे को धमकाया था , सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर हुए इस मानसिक तनाव के चलते चंदाबाई ने आत्महत्या कर ली , पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी), 304 (गैर इरादतन हत्या) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है

पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

============

परशुराम जयंती मनाने को लेकर ब्राह्मण समाज बैठक आज

मंदसौर। ब्राह्मण समाज की मासिक बैठक आज 16 फरवरी 2025 रविवार को रखी गई है।
ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप दुबे ने बताया कि ब्राह्मण समाज की एक मासिक बैठक आज रविवार 16 फरवरी को शुक्ला ट्यूटोरियल गांधी चौराहा पर दोपहर 1 बजे रखी गई है । श्री दुबे ने बताया की आगामी पर्व परशुराम जयंती तथा अन्य पर्व मनाने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। अतः सभी ब्राह्मण बंधुओं से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपना अमूल्य  सुझाव देकर समाज को दिशा प्रदान करें।
=============
माता पिता द्वारा प्रदत्त संस्कार  बच्चों की प्रथम  पाठशाला – शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे
सेंट कबीर स्कूल कोठारी कॉलोनी में लायंस गोल्ड के सहयोग से आयोजित हुआ मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सहयोग से सेवा और संस्कार की भावनाओं के अंतर्गत वृहद मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का अनूठा आयोजन सेंट कबीर विद्यालय , कोठारी कॉलोनी में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे, विद्यालय संचालक शेर मोहम्मद खान व सह संचालक परवेज खान द्वारा किया गया । श्री चन्द्रे ने माता पिता की महिमा को कई पौराणिक गाथाओं के उदाहरण से प्रस्तुत किया, गणेश को सर्वप्रथम पूजने की गाथा का भी वर्णन किया, आपने कहा कि माता-पिता द्वारा प्रदत्त संस्कार बच्चों की प्रथम पाठशाला है। संचालक श्री शेर मोहम्मद खान ने विद्यार्थियों को माता पिता के महत्व पर उद्बोधन दिया एवं लॉयन्स क्लब गोल्ड के प्रयासों की प्रशंसा की।
शिविर में अभिभावकों को बच्चों के संस्कार निर्माण हेतु बाल श्रीमद भगवद गीता भेट की गई। कार्यक्रम में दंत चिकित्सा की निशुल्क सेवा का अभिभावक, छात्र छात्राएं, विद्यालय परिवार आदि द्वारा लाभ लिया गया । शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल धाकड़ ने अपनी सेवाएं दी ।
स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने दिया ।इस अवसर पर क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष विजय पलोड, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागर, कार्यक्रम संयोजक नीलेश सोनी, मिलिंद जिल्हेवार, संजय पारिख, विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता भदौरिया, सहायक प्रधानाध्यापिका श्रीमती राकेश कुंवर, श्रीमती असमा पठान, श्रीमती प्रीति तारे, श्रीमती सरिता सांवरिया आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मनोज सेवानी ने माना ।
===============

विशेष भर्ती अभियान 2025 का आयोजन 17 फरवरी को

मन्दसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि विशेष भर्ती अभियान मध्यप्रदेश 2025 के तहत निजी क्षेत्र के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग तथा डी.एम.सी.एफ.एस. प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा महाविद्यालय में दिनांक 17.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे से रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त रिक्रूटमेंट ड्राइव में स्नातक उत्तीर्ण/स्नातकोत्तर कक्षा के इच्छुक विद्यार्थी अपने समस्त दस्तावेजों (मूल व छायाप्रति) के साथ 17.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}