विधायक परिहार ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से की भेंट

नीमच विधान सभा में नवीन योजनाओं के क्रियान्वयन की रखी मांग
नीमच। नीमच विधान सभा और जिले के चहुंमुखी विकास को लेकर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार निरंतर भोपाल और दिल्ली तक प्रयासरत हैं। इसी क्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच विधान सभा के विकास कार्यों को लेकर श्री चेतन्य जी कश्यप केबिनेट मंत्री – सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, म. प्र. शासन से भेंट कर नीमच विधान सभा व जिले के चहुंमुखी विकास पर चर्चा की। इस दौरान विधायक श्री परिहार व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र भटनागर ने झांजरवाड़ा इन्डस्ट्री एरिया के विस्तार पर चर्चा करते हुए चीताखेडा की और बढ़ाने की मांग रखी।
साथ ही जिले के विकास पर सकारात्मक चर्चा कर नए क्लस्टर बनाने की मांग रखी। बिसलवास में भी नए क्लस्टर बनाये जाए। सगराना में लकड़ी फर्नीचर के नए क्लस्टर से जिले में रोजगार बढ़ेगा। झालावाड़ का औद्योगिक क्षेत्र फूल होने पर अब नए औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए। नए औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुवे खिलौना क्लस्टर, लकड़ी क्लस्टर बनाये जाये इन मांगो के साथ ही नीमच जिले में आने का निमंत्रण दिया। इस पर श्री चेतन्य जी कश्यप केबिनेट मंत्री – सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, म. प्र. शासन ने सभी मांग पर न्याययोचित तरीके से पूर्ण करने की बात कही। साथ ही यथासंभव नीमच जिले की नई योजनाओं को सम्मिलित करने व जिले में ही अधिक रोजगार के अवसर सभी को मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा।