मुख्यमंत्री डॉ यादव ने “स्वैच्छिक संगठनों का संसार” और संभागीय समीक्षा प्रतिवेदन 2024-25 का विमोचन किया

मप्र जन अभियान परिषद कि 15वीं बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई
भोपाल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की कार्यकारिणी सभा की 15वीं बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में संपन्न हुई। परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शॉल एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय ने परिषद के पिछले एक वर्षों कार्यों, योजनाओं और उपालब्धियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने परिषद् के कुछ उल्लेखनीय कार्यों से मान. मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने परिषद के कार्यों की समीक्षा की व आगामी कार्ययोजना हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े स्वयंसेवी संगठन तथा प्रस्फुटन समिति कृषकों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री, परिषद् के ब्रोशर ‘‘स्वैच्छिक संगठनों का संसार’’ और संभागीय समीक्षा प्रतिवेदन 2024-25 का विमोचन भी किया।
बैठक में उपमुख्यमंत्री माननीय जगदीश देवड़ा कृषि उत्पादन आयुक्त, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव तथा आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय सहित जन अभियान परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।