नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 फरवरी 2025 रविवार

////////////////////////

 

शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर मराठा समाज के बैठक आज,
नीमच 15 फरवरी (केबीसी न्यूज़) मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक आज 16 फरवरी रविवार को दोपहर 4 बजे एलआईसी के समीप तुलजा भवानी मंदिर पर आयोजित की जाएगी। मराठा समाज के सचिव आनंद नवले ने सभी समाज जनों से समय पर उपस्थित होकर बैठक में सहभागी बनने का आव्हान किया।

============

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 15 फरवरी 2025, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार 16 फरवरी को दो सत्रों में प्रात: 10:00 से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक जिला मुख्‍यालय नीमच पर दो परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।

इस परीक्षा के संबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07423-228501 है। यह कंट्रोल रूम रविवार 16 फरवरी 2025 को प्रात:7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को नियुक्‍त किया गया है। साथ ही परीक्षा सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-2 श्री देवप्रकाश एवं भृत्‍य श्री अजयसिह पंवार को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है।

==============

एडीएम ने किया फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण

नीमच 15 फरवरी 2025, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने शनिवार को कृषि साख सहकारी समिति जमुनिया कला में आयोजित किसानों के खसरा, ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री करने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और ई-केवाईसी व फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य का जायजा लिया। एडीएम ने प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे किसानों से संपर्क कर, उन्हें खसरा, ई-केवाईसी करवाने हेतु प्रेरित करें और सोसायटी में बुलाकर शेष रहे सभी किसानों के खसरा, ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करवाए।

=========

बाबा छतूराम की 34वीं पुण्यतिथि का शंखनाद अखण्ड पाठ साहब से 24 को ,

महाशिवरात्रि पर निःशुल्क जनेऊ संस्कार व भजन संध्या 26को,
नीमच15 फरवरी (केबीसी न्यूज़ ) भागेश्वर आश्रम  महादेव आश्रम समिति एवं संत श्री बाबा सतगुरु बाबा छत्तुराम जी सेवा समिति नीमच के तत्वावधान में सिंधी समाज के गौरव संत बाबा श्री छत्तु राम जी का 34वां पुण्यतिथि समारोह महाशिवरात्रि पर्व निःशुल्क जनेऊ संस्कार कार्यक्रम सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शंखनाद 24  फरवरी सोमवार को श्री भागेश्वर महादेव आश्रम पर सुबह 10:30 बजे श्री अखंड पाठ साहब के शुभारंभ से होगा। समिति अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी, सचिव मनोहर मोटवानी, शैलेंद्र तोलानी, भगवान दास भाग्यवानी, सुरेश आहूजा ने संयुक्त रुप से बताया कि सोमवार शाम 5 बजे ग्यारस की कथा एवं भजन कीर्तन का आयोजन पीसी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया जाएगा किया जाएगा। साथ 25 व26 फरवरी मंगलवार व बुधवार को रात्रि 9बजे भव्य संगीत सुधा इंदौर के भजन सम्राट साध गुरमुख दास अपने कर्णप्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 26 फरवरी को सुबह 10 बजे जनेऊ संस्कार ,12.15बजेभोग साहब,1.30बजे लंगर प्रसादी, रात्रि 9बजे भजन कीर्तन पल्लवअरदास व मनमोहक झांकियां सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

===============

वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्व. अमर सिंह तंवर स्मृति फुटबॉल का फायनल आज,
 अहीर यूनिवर्सल और फ्रेंड्स यूनियन टीम का सेमीफाइनल मैच सुबह तथा फायनल मैच शाम को दुधिया रोशनी में होगा,

नीमच 15फरवरी (केबीसी न्यूज़)  वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय अमर सिंह तंवर की स्मृति में डीएफए  के तत्वाधान में ए यूनियन द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 15 फरवरी को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अहीर यूनिवर्सल फुटबॉल टीम  और  फ्रेंड्स यूनियन फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया। अहीर यूनिवर्सल की की टीम ने पेनल्टी किक में 1 गोल किया
गोल किए इसके जवाब में यूनियन फुटबॉल क्लब टीम ने भी 1गोल किया
तभी रेफरी द्वारा इस गोल के निर्णय को लेकर अचानक विवाद उत्पन्न हो गया और फुटबॉल समिति द्वारा यह मैच निरस्त  कर दिया।   यह सेमीफाइनल मैच आज 16 फरवरी को सुबह 8 बजे वापस राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। इस मैच में जो टीम विजेता रहेगी। वह शाम को फाइनल में खेलेगी।आयोजन सचिव मानसिंह चौहान ने बताया कि दोपहर  को फुटबॉल प्रतियोगिता में मैच कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी गजेंद्र सिंह चौहान ,डॉक्टर कमलेश पाटीदार, मप्र ग्रामीण बैंक के कुलदीप पाटीदार, ज़ी सिने स्टार फिल्म अभिनेता पीयूष चोपड़ा, करणी सेना जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, समाजसेवी सुशील गोयल राज सैनी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फुटबॉल मैच समारोह के कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर करण सिंह परमाल, पार्षद रामचंद्र धनगर, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ,राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर बबली, मीनाक्षी तंवर, विक्रम तंवर, डीएफए के पदाधिकारी एवं फुटबॉल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
….
फुटबॉल प्रतियोगिता में फायनल डैनाइट मैच  आज,
….
डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आज 16 फरवरी   शाम को  दूधिया रोशनी में फुटबॉल  डैनाइट मैच  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

========

अभिभाषकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर संपन्न

नीमच 15 फरवरी 2025, जिला न्यायालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सभी अभिभाषकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.मनीष यादव एवं अन्य चिकित्सकों की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा इस स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में सेवाएं दी। शिविर में अभिभाषको ने उत्साहपूर्वक अपना हेल्थ चेकअप करवाया

==================

जिले में आज दो परीक्षा केद्रों पर होगी राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियॉं पूर्ण – दो उड़न दस्‍ते गठित

नीमच 15 फरवरी 2025, राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 आज 16 फरवरी 2025 रविवार को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्‍यालय नीमच के 2 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच एवं श्रीसीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच में होगी। आयोग द्वारा श्री अर्जुन सिहं डावर, से.नि. अपर कलेक्‍टर (मोबाईल नम्‍बर 9425084964) को संभाग उज्‍जैन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया गया है। इस परीक्षा में जिले के दोनों केंद्रो पर क्रमश: 400 एवं 248 इस तरह कुल 648 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में इस परीक्षा के सुचारू सम्‍पादन के लिए परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु दो उड़न दस्‍ते गठित किए गए है। प्रथम उड़न दस्‍ते में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे एवं तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा तथा दूसरे उड़न दस्‍ते में डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना एवं प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मालवीय को शामिल किया गया है। यह उड़न दस्‍ते परीक्षा केद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित परीक्षा संचालन का जायजा लेगे।

परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक पहले जिला कोषालय नीमच के स्‍ट्रांग रूम से परीक्षा सामग्री केन्द्र के कोडवार प्राप्‍त कर परीक्षा केंद्र पर केंद्र प्रभारी को सौंपने तथा परीक्षा स्‍थल पर परीक्षा समाप्ति तक उपस्‍थित रहकर परीक्षा सामग्री वापस जिला कोषालय में जमा करने के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं श्री यशपाल मुजाल्‍दा की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित शिक्षण संस्‍थाओं के प्राचार्य परीक्षा केंद्र प्रभारी रहेगे।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}