प्रेस क्लब तहसील सीतामऊ का हुआ गठन, शर्मा अध्यक्ष चौहान संयोजक चुनें गए

प्रेस क्लब तहसील सीतामऊ का हुआ गठन, शर्मा अध्यक्ष चौहान संयोजक चुनें गए
सीतामऊ। नगर के गुरु कृपा होटल पर सीतामऊ तहसील क्षेत्र के पत्रकार एकत्रित हुए जहां पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ राजमल सेठिया संपादक संघ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मांदलिया अतिथि में सीतामऊ तहसील प्रेस क्लब का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश शर्मा खेरखेड़ा संयोजक श्री हिम्मत सिंह चौहान महुआ, उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा विजय गिरोठिया सीतामऊ कोषाध्यक्ष बलवंत भट्ट खेड़ा सचिव देवीदास बैरागी संयुक्त सचिव श्री जगदीश चौहान सूरजनी श्री राजेश चौधरी संगठन मंत्री श्री योगेश गिरोठिया श्री चरण सिंह चौहान प्रवक्ता श्री निलेश शर्मा और संरक्षक डॉ राजमल सेठिया श्री रामेश्वर जामलिया श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया विशेष सम्मानिय सदस्य श्री नवीन विश्वास द्विवेदी श्री गोवर्धन लाल कुमावत श्री दिलीप कारा श्री रजनीश शर्मा एवं सदस्य गण श्री गोवर्धन लाल माली श्री श्याम शर्मा माऊखेड़ा श्री अंबालाल मकवाना श्री साबिर पटेल श्री संजय व्यास श्री सतीश गिरोठिया श्री पंकज जैन को बनाया गया। तत्पश्चात नव गठित तहसील प्रेस क्लब के विधिवत निर्वाचन के साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पारित किए गए।
जिला संपादक संघ जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत –
इस अवसर पर मंदसौर जिला संपादक संघ के जिलाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मांदलिया के चुने जाने के साथ ही नव गठित तहसील प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा एवं संयोजक श्री हिम्मत सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पत्रकारों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसको पत्रकारों के मान सम्मान को बनाए रखने तथा सभी विभाग पत्रकारों का सम्मान प्रदान करें पत्रकारों दुःख दर्द में पत्रकारों का संगठन मजबूती के साथ काम करें ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
बैठक को वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राजमल सेठिया संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार कमलेश शर्मा , देवीदास बैरागी, आदि ने भी संबोधित किया।