स्व. श्री मोहनलाल जी फरकिया को समाजजनों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि, ज्येष्ठ पुत्र को बांधी पगड़ी

स्व. श्री मोहनलाल जी फरकिया को समाजजनों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि, ज्येष्ठ पुत्र को बांधी पगड़ी
राहुल वेद
खेजड़ीया।जांगड़ा पोरवाल समाज के प्रतिष्ठित परिवार स्वर्गीय श्री जड़ावचद जी फरकिया के सबसे छोटे पुत्र स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी फरकिया के पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम मंगलवार को फरकिया परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी फरकिया कि स्मृति में जांगड़ा पोरवाल समाज खेजडीया को 10051 रुपए कि राशि प्रदान करने पर जांगड़ा पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र धनोतिया, वरिष्ठ समाजसेवी पोरवाल समाज सुवासरा पूर्व अध्यक्ष श्री पीरूलाल डपकरा,पोरवाल समाज महापंचायत प्रभारी लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ , रामबिलास फरक्या शिवनारायण मोदी हरिवल्लभ वेद रामगोपाल सेठिया रामगोपाल वेद , पोरवाल समाज संयोजक दिपक वेद के साथ स्व श्री मोहनलाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर ज्येष्ठ पुत्र श्री जगदीश चन्द्र फरक्या को समाज कि ओर से पगड़ी बंधवा कर पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम कि रस्म प्रारंभ करते हुए सहयोग दान राशि पर सम्मान पत्र प्रदान कर परमपिता परमात्मा से परिजनों को दुःख कि घड़ी सहन करने कि कामना कि।
इस दौरान पोरवाल समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र धनोतिया ने कहा कि पोरवाल समाज के प्रत्येक सदस्य के साथ सुख दुख की हर घड़ी में समाज हर पल समर्पित भाव से खड़ा है फरक्या परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें तथा आज से फरकिया परिवार में सभी कार्य मंगलमय हो इसको लेकर समाज द्वारा फरक्या परिवार के ज्येष्ठ पुत्र श्री जगदीश जी फरक्या को समाज की ओर से पगड़ी बंधवाई गई।