मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 14 फरवरी 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////

जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण 15 फरवरी को

रतलाम 13 फरवरी 2025/ आगामी 15 फरवरी को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।

प्राचार्य डॉ.वाय. के. मिश्र ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द केरियर मार्गदर्शन योजना तथा शासन के विशेष भर्ती अभियान अन्तर्गत उपरोक्त आयोजन सम्पन्न होगा। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी ने विद्यार्थियों से इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है। श्री करमचंदानी ने बताया कि उक्त अवसर पर विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री राधिकासिंह सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्थानीय तथा रतलाम से बाहर की विभिन्न कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को योग्यता एवं रूचि अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा।

प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बोरासी ने बताया कि मेले में प्रदेश स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव हेतु शासन द्वारा निर्धारित पांच बडी कम्पनियां डीएमसीएफसी ग्रुप, एल एंड टी फाइनेंस, आईपीएस ग्रुप, फ्लिपकार्ट भी शामिल होगी। साथ ही पटेल मोटर्स, प्रतिभा सिंटेक्स, जस्ट डायल, गणेश फुटवियर, शिवशक्ति अग्रिटेक, इप्का लैबोरेट्रीज, पटेल फ्रूट प्रोसेसिंग, जिओ इन्फोकॉम, सोलर आनंद प्रा. लि.इंदौर, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग, जी.आर. इंडस्ट्रीज, भारती एक्सा, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ, फिनो पेमेंट बैंक, चैतन्य इंडिया फिन. क्रेडिट, एचडीएफसी लाइफ, स्टार हेल्थ और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों एवं नियोक्ताओं द्वारा बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मेनेजर, इन्स्युरेंस, एच.आर. मेनेजर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, केशियर, वाइनरी लैब तकनीशियन, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर नियुक्ति प्रदान की जावेगी।

विद्यार्थी अपना सीवी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें। मेले में विद्यार्थियों को कॅरियर निर्माण के लिए आवश्यक जानकारियां एवं शासन की स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के समस्त शासकीय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं अन्य महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थी इस मेले में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।

=======================

कुष्ठ कॉलोनियों में चिकित्सा शिविर 19 फरवरी को

रतलाम 13 फरवरी 2025/ रतलाम की दो कुष्ठ कालोनियों में आगामी 19 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, इनमें शीतलामाता कुष्ठ आश्रम मोती नगर तालाब के पास प्रातः 10.00 बजे तथा ईश प्रेम बस्ती सागोद रोड कब्रिस्तान के पास दोपहर 3.00 बजे शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविरों में नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य जरूरी स्टाफ के साथ शिविर में सेवाएं देंगे।

ज्ञात है कि मध्यप्रदेश की कुष्ठ कॉलोनियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के संबंध में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट जो कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों की सेवा के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन है, मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा और पुनर्वास सहायता प्रदान करने के लिए गुलशन कुमार चौरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर व्यापक रूप से काम कर रहा है। फरवरी में मध्यप्रदेश के 12 जिलों जिसमें रतलाम सम्मिलित है, उन जिलों की कुष्ठ कॉलोनियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

==================

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत कुंडाल में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

रतलाम 13 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत 13 फरवरी को रतलाम ग्रामीण के कुंडाल ग्राम में 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर मुख्य अतिथि थे। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जनपद रतलाम उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र सिंह भाटी, सदस्य श्रीमती मंगला कुंवर देवड़ा, श्रीमती लीलाबाई, श्री नाथूलाल गामड़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री डामोर तथा श्री उपाध्याय द्वारा सांकेतिक रूप से शासन द्वारा दी जाने वाली विवाह राशि के चेक कन्याओं को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री डामोर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की योजना में लाभान्वित होने वाली कन्याओं के परिवार अब अनेक चिन्ताओं से मुक्त हो गए। श्री प्रदीप उपाध्याय ने वर-वधुओं को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री विप्लव जैन ने आयोजन की सराहना की ।

इस अवसर पर विधायक श्री डामोर ने स्वयं के खर्च से भोजन व्यवस्था तथा प्रत्येक वर को एक-एक अंगूठी तथा प्रत्येक वधु को एक-एक सेट बिछिया प्रदान की। गायत्री परिवार के श्री शिवपाल छपरी, पंडित शर्मा, आचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा, आई.पी. त्रिवेदी तथा उनके पूरे दल ने पूर्ण मंत्रोचार के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया।

कार्यक्रम में खंड पंचायत अधिकारी श्री कमलेश पापड़ीवाल, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री धन्नालाल फूलेरिया ने मंच तथा टेंट व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन किया। श्री पदमसिंह सहित पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों ने कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन किया। प्रत्येक वेदी पर महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्तांओं ने उपस्थित रहकर गायत्री परिवार के आचार्य के साथ सहयोग करके वर-वधु फेरे संपन्न करवाये। जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा वर-वधुओं को शुभकामनाएं प्रदान की।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}