मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 फरवरी 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////////////////

अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक – युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को इंदौर में
इच्छुक युवक-युवती 20 फरवरी पूर्व कराये अपना पंजीयन

मन्दसौर। अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 09 मार्च 2025 को रविन्द्र नाट्य गृह आर.एन.टी.मार्ग इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उप कार्यालय प्रभारी पं. गौरव शर्मा (गोलू पण्डित) ने बताया कि 22 वर्षों से अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परिचय सम्मेलन का सफल, सार्थक व हाईटेक आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन भव्य से आयोजित होगा। इस हेतु  विवाह योग्य युवक-युवती अपने पंजीयन 20 फरवरी 2025 रखी गई है। पंजीयन ऑनलाईन https://www.agbsn.in वेबसाईट पर जाकर किया जा सकता है या मंदसौर में मो.नं. 7415424270 पर सम्पर्क करके भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है या सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की सकती है।
उप कार्यालय प्रभारी पं. गौरव शर्मा (गोलू पण्डित) ने सर्व ब्राह्मण समाज से अपने विवाह योग्य युवक-युवती का पंजीयन करवाने की अपील की है।

==============

रोटरी क्लब द्वारा घुटना प्रत्यारोपण जागरूकता शिविर 16 फरवरी को

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर, अपोलो हॉस्पिटल इंदौर एवं अनुयोग हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में घुटना प्रत्यारोपण जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 16 फरवरी, रविवार को अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कम्बल केन्द्र रोड़, नईआबादी मंदसौर पर प्रातः 11 से दोप. 2 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुनील राजन द्वारा सेवाएं दी जाएगी। इस शिविर में रोबोटिक रिप्लेसमेंट निःशुल्क ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, सचिव रितेश भगत, प्रोजेक्ट चेयरमेन विकाससिंह रावत ने बताया कि जिन्हें घुटनों और कूल्हों के जोड़ में तकलीफ है। उसके समाधान हेतु रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट जागरूकता हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर में दिया जाएगा। साथ ही शिविर में कैल्शियम की जांच, बीएमडी, एक्सरे, और फिजियोथेरेपी सेशन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। इच्छुक रोगी मो.नं. 9424807422, 9826377730 पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये।
रोटरी क्लब मंदसौर ने शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

============

मां भवानी गरबा मंडल चौक में रोपा होली का डंडा

मंदसौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैलाश मार्ग जंगली हनुमान भक्त मंडल द्वारा पूनम के दिन होली का डंडा रोपा गया। यहां पर करीब 35 से 40 वर्षों से यहां होली का डंडा रोपा जाता है एवं सभी क्षेत्रवासियों द्वारा होलिका दहन किया जाता है, दहन के दूसरे दिन बड़े धूमधाम से होली का पावन पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ युवा एवं बच्चों द्वारा बुधवार को पूनम के दिन शुभ मुहूर्त देखकर रात्रि 9 बजकर 6 मिनट पर होली का डंडा रोपा गया।जानकारी पत्रकार उमेश सुहाना द्वारा दी गई।

============

तलवार से हमला कर मारपीट मे गंभीर घायल तिला चिकित्सालय मे मरणासन

एसपी को दिया ज्ञापन, आरोपीयों को के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गुहार

मंदसौर। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा मे विगत दिवस हुए आपसी विवाद मे तलवार से हमला करने वालें आरोपीयों के विरूद्ध मामलु धाराओं मे प्रकरण जर्द कर उन्हे खुल्ला घुमने के लिए छोड़ने से जीवन पिता प्रेमचन्द बागरी निवासी अमरपुरा तह. मल्हारगढ़ जिला बताया की दिवस 10 फरवरी 2025 सोमवार को लगभग सायं 5ः30 बजें हुई मारपीट की घटना में मल्हारगढ़ थाना प्रभारी द्वारा आरोपीयों से साठ गाठ कर क्रास कायमी दर्ज कर आरोपी को बचाया जा रहा है जबकी फरियादी पक्ष के प्रेमचन्द्र पिता नारायण बागरी के पेट पर तलवार से हमला कर गंभीर घायल किया गया। मल्हारगढ़ पुलिस थाना पर प्रथम दृष्टिया उचित कार्यवाही आरोपीयों के खिलाफ नही होने से असंतुष्ट होकर आज हम सपरिवार माननीय महोदय के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद रते हैं कि शालिग्राम पिता नारायण बागरी, राकेश पिता शालिग्राम, रामदयाल पिता शालिग्राम, रामु पिता नारायण बबलु पिता रामु, सोनाबाई पति राकेश, सुगनाबाई पति शालिग्राम, संगीता पति राम दयाल, कृष्णा पति रामु सभी निवासी अमरपुरा ने एक मत होकर तलवार व लाठी डंडों से मारपीट की गई। जिसमे लखन पिता दशरथ, दिनेश पिता दशरथ, हुरजीबाई पति दशरथ को गंभीर चोंटे लगी जो इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मे उपचाररत् भर्ती है। पुलिस द्वारा तीन दिन बाद भी घायलो के कथन बयान दर्ज नही किये गये ना ही कोई गंभीर धाराओं में कार्यवाही की गई।

आरोपी पक्ष पर तलवार से जान लेवा हमला करने एक मत होकर लाठी ड़डो से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देन जैसी धाराओं मे उचित कार्यवाही की जाने की मांग को लकर ज्ञापन दिया गया।

===================

टीबी मुक्त रथ ने ग्राम में भ्रमण कर लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया

मंदसौर 13 फरवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देश से जिले में टीबी के प्रति जन जागरूकता का कार्यकर्ता चल रहा है। टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मुक्त रथ ने ग्राम लसुड़वान एवं रिंडा में भ्रमण किया गया। जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया। टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीबी के क्या लक्षण है, इसकी जानकारी दी गई। चलने में सांस भरना, लगातार खांसी आना, भूख नहीं लगना, वजन कम होना, रात को पसीना आना जैसे टीबी के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। सभी ग्रामवासी एक्स-रे करवाए। निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं। अगर मरीज टीबी पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है, दवाई में कोई गैप नहीं करना। टीबी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है। टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है। अगर जांच में मालूम पड़ गया है की आपको टीबी है तो दवाई जरूर लेना चाहिए। दवाई का नियमित उपयोग करने से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हो जाता है।

==================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए देने के निर्देश

मंदसौर 13 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ से मंदसौर लौट रही यात्री बस के 3 श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुम्बई हाई-वे पर कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। इसमें यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी घायलों के समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन मंदसौर को निर्देशित किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

==========

तेंदुआ दिखाई देने पर भयभीत ना हो तत्काल वन विभाग के रेस्क्यू दल को सूचित करे : वनमंडलाधिकारी

मंदसौर 13 फरवरी 25/ वनमंडलाधिकारी श्री संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि, मंदसौर शहर के रहवासी क्षेत्र किटयानी एवं लॉ कॉलेज के आस पास 12 फरवरी को सुबह 4 बजे के लगभग तेंदुआ दिखाई दिया है। सीसीटीवी, मौका छानबीन एवं क्षेत्र वासियों से चर्चा कर वनमण्डल मंदसौर के रेस्क्यू दल द्वारा सर्चिंग की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हुईं है। क्योंकि बीट रेवास देवड़ा सीमा वन क्षेत्र से शहरी क्षेत्र केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, इसी वनक्षेत्र में तेंदुआ प्राकृतिक रूप से विचरण करता है। तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में खाने (आवारा कुत्तों) की तलाश में आ सकता है। क्षेत्रवासियों से अपील है कि तेंदुआ दिखाई देने पर भयभीत ना हो तत्काल वन विभाग के रेस्क्यू दल को संपर्क नंबर – 9424794935, 8959323870, 9617482767, 07422255519 सूचित करे।

===================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

खेतों में नरवाई जलाने पर होगी कार्रवाई : कृषि मंत्री श्री कंषाना

सैटेलाईट से की जा रही है नरवाई जलाने की मॉनिटरिंग

मंदसौर 13 फरवरी 25/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों के अंतर्गत प्रदेश में फसलों विशेषतः धान एवं गेंहूँ की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों (नरवाई) को खेतों में जलाये जाने को प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जारी निर्देशों के उल्लंघन किये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण विभाग द्वारा नरवाई में आग लगाने के विरूद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि दण्ड का प्रावधान निर्धारित किया गया है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक व्यवस्था बनाकर बेहतर पर्यावरण जन स्वास्थ्य एवं जीव-जन्तुओं की जीवन सुरक्षा प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। ऐसा कोई व्यक्ति/निकाय/ कृषक जिसके पास 2 एकड़ तक की भूमि है तो उसको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ तक की भूमि है तो 5 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक भूमि है तो उसको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 15 हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा।

दण्ड वसूलने के लिये संबंधित व्यक्ति/निकाय/कृषक जिनके द्वारा नरवाई जलाकर पर्यावरण को क्षति पहुँचाई गई है, को उप संचालक कृषि सूचना-पत्र जारी करेंगे। सूचना-पत्र को तामिल कराने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी की होगी। संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इसका पर्यवेक्षण करेंगे एवं तामिल किए गए सूचना पत्रों की सूची अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संचालक कृषि को प्रस्तुत करेंगे।

कृषि विस्तार अधिकारी, संबंधित ग्राम के हल्का पटवारी एवं पंचायत सचिव के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाने से पुलिस बल भी साथ में लिया जा सकता है।

आदेश में कहा गया है कि नरवाई जलाने से किसानों को रोकने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की है। भारत सरकार की संस्था आईसीएआर-क्रीम्स द्वारा देश में नरवाई में आग लगाने की मॉनिटरिंग सैटेलाईट के माध्यम से की जा रही है।

=========================

प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

उद्योगों संबंधी नई नीतियों में किए गए हैं विशेष प्रावधान

मंदसौर 13 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समय निकट है। विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों के माध्यम से प्रदेश में व्यापार और उद्योग की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आवश्यक समन्वय किया जा रहा है। इस क्रम में विश्व स्तरीय आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ नई दिल्ली में विचार-विमर्श के लिए बैठक रखी गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के युवा, महिला, किसान और गरीबों का जीवन बेहतर हो, इस उद्देश्य से कृषि के साथ उद्योगों को भी प्रदेश में आवश्यक अधोसंरचना और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस क्रम में मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में विभिन्न नीतियों को अनुमोदन दिया गया है। उद्योग संबंधी इन नीतियों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, नीतियों में राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी गई है। राज्य सरकार कमजोर से कमजोर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

=================

मध्यप्रदेश ईज-ऑफ-डूइंग-बिजनेस में भारत में अग्रणीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों को आकर्षित कर रही है सरल और पारदर्शी प्रक्रिया

मंदसौर 13 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ अब व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी नई पहचान बना रहा है। राज्य सरकार ने व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए कई दूरदर्शी सुधार लागू किए हैं। यह पहल राज्य को न केवल देश के भीतर, बल्कि वैश्विक निवेश मानचित्र पर भी प्रमुख स्थान दिला रही है। राज्य सरकार ने व्यापारिक माहौल को अनुकूल बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम, डिजिटल अप्रूवल प्लेटफॉर्म, और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सेवाओं को लागू किया है। इन नवाचारों ने प्रदेश को निवेशकों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बना दिया है।

डिजिटलीकरण का प्रभाव

ऑनलाइन पंजीकरण, लाइसेंसिंग और स्वीकृति प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण ने प्रक्रियाओं को त्वरित और पारदर्शी बनाया है। इससे उद्यमियों के लिए समय और लागत में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

‘स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज़’ पहल

इस योजना के तहत उद्योगों को आवश्यक 22 स्वीकृतियाँ सरल प्रक्रिया के तहत प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, नए व्यवसायों को तीन वर्षों तक विभिन्न प्रकार की रियायतें दी जा रही हैं, जिससे उद्यमी सशक्त रूप से स्थापित हो सकें।

निवेशकों के लिए सुविधा

‘इन्वेस्ट एमपी’ पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को सभी आवश्यक अनुमोदनों की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरी करने में सहायता मिलती है। इससे प्रदेश में घरेलू और वैश्विक कंपनियों का विश्वास बढ़ा है।

औद्योगिक भूमि आवंटन में पारदर्शिता

भूमि आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाकर निवेशकों को कम समय में औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन में सहायता मिल रही है।

राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मध्यप्रदेश का योगदान

भारत की “ईज-ऑफ-डूइंग-बिजनेस रैंकिंग” में सुधार में मध्यप्रदेश की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। डिपार्टमेंट फ़ॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड द्वारा सुझाए गए सुधारों को राज्य ने सक्रिय रूप से अपनाया है, जिससे मध्यप्रदेश शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। कुल 2,432 G 2 B और G 2 C प्रक्रियाओं में सुधार कर प्रदेश ने व्यापारिक माहौल को और अधिक अनुकूल बनाया है। राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम से मध्यप्रदेश को जोड़ने के बाद निवेश प्रक्रिया और अधिक सरल और सुलभ हो गई है। राज्य के प्रयासों से भारत ने विश्व बैंक की ईज-ऑफ-डूइंग-बिजनेस रैंकिंग में 79 अंकों की छलांग लगाई। अब भारत के इस टैंकिंग के टॉप-10 में पहुँचने की उम्मीद है। इस उपलब्धि में मध्यप्रदेश की प्रभावशाली भूमिका रही है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025

राज्य के इन प्रयासों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और नीति-निर्माता भाग लेंगे। समिट में मध्यप्रदेश में उपलब्ध व्यापार और निवेश के असीमित अवसरों की जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन राज्य की आर्थिक प्रगति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दूरदर्शिता और सकारात्मक नीतियों से मध्यप्रदेश न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त कर रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में भी अहम योगदान दे रहा है।

====================

मध्यप्रदेश में हर सेक्टर में मौजूद है निवेश की अपार संभावनाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

समाज में उद्योपतियों का महत्वपूर्ण स्थान

मध्यप्रदेश की उद्योग एवं निवेश-नीतियां निवेश के लिए फ्रेंडली अनेक देशों ने दिखाई मध्यप्रदेश में निवेश की रुचि

भारत तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव नई दिल्ली में जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में शामिल हुए

मुख्यमंत्री ने जीआईएस भोपाल के लिए उद्योगपतियों को दिया आमंत्रण

मंदसौर 13 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में हर सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद है। यहां नर्मदा, ताप्ती आदि नदियों की अपार जल राशि है, निरंतर बिजली उपलब्ध है, वन संपदा है, सड़कों, रेलवे और वायु मार्ग का अच्छा नेटवर्क है और उद्योगों को बड़ी रियायतें हैं। मुख्यमंत्री ने आगामी 24 एवं 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में झीलों, पहाड़ों और वन संपदा से युक्त सुंदर भोपाल शहर में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करें और इन तारीखों को अविस्मरणीय बनाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को नई दिल्ली में जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश के चमत्कारी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था के बाद अब तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। इस कार्य में निवेशकों का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत प्राकृतिक संसाधनों के साथ मानव संसाधन में भी आगे है। हम उद्योगों को बढ़ाकर ही आगे बढ़ सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी विश्व भर का भ्रमण कर भारत की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की उद्योग एवं निवेश नीति निवेशकों के लिए बहुत फ्रेंडली है। हम स्टार्ट-अप्स को विशेष महत्व दे रहे हैं। उद्योगों में विभिन्न प्रकार की रियासतों के साथ ही इस बात का सर्वाधिक ध्यान रखा जाता है कि उनके सारे काम समय से हो जाएं। मध्यप्रदेश में जमीन दिल्ली की तुलना में एक बटे 40 गुना और मुंबई की तुलना में एक बटे 100 गुना सस्ती है। मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर में विशेष रूप से टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की असीमित संभावना है। हम टेक्सटाइल्स पर 200 प्रतिशत इंसेंटिव देते हैं, हमारा कॉटन उच्च गुणवत्ता का है। मेरी जापान यात्रा के दौरान यूनिक्लो कंपनी के मलिक ने भी इस बात का उल्लेख किया था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक समय लोग उद्योगपतियों से मिलने में झिझक महसूस करते थे, लेकिन हमने उस धारणा को बदला है। हम निरंतर उद्योगपतियों, निवेशकों से संवाद कर रहे हैं। प्रदेश में छोटे-छोटे स्थान पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की गई हैं। समाज में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण स्थान है। उद्योगों से रोजगार उत्पन्न होते हैं और रोजगार से लोगों की आजीविका चलती है। वे एक तरह से उद्योगपति समाज के पालक हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज दुनिया कह रही है कि हम बुद्ध के रास्ते पर चलकर युद्ध से विमुक्त होंगे। महात्मा बुद्ध हमारे ही देश के थे। भारत ने ही सारे विश्व को शांति और सर्व कल्याण का संदेश दिया है। हम शांति और विकास के पक्षधर हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने बनाई वैश्विक मंच पर अपनी पहचान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जीआईएस-2025 के दिल्ली में इन्वेस्ट एम.पी. कर्टेन रेजर कार्यक्रम में कहा कि भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कर्टेन रेज़र केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न होकर संभावनाओं से भरपूर, सशक्त और समृद्ध मध्यप्रदेश की एक झलक थी। हमारे निवेश के 3डी मॉडल को आज दुनिया भर के उद्योग जगत ने सराहा है। यह मॉडल निवेशकों की ड्राइव, प्रदेश के डेवलपमेंट और हमारी डिटरमिनेशन का प्रतीक है। हम निवेशकों के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाकर मध्यप्रदेश को नवाचार और औद्योगिक क्रांति का केंद्र बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत रहेंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मध्यप्रदेश आगे बढ़ते हुए एक इंडस्ट्री रेडी स्टेट बन रहा है। हमने सभी सेक्टर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है।

अनेक देशों ने दिखाई मध्यप्रदेश में निवेश की रुचि

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के कर्टन-रेज़र कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूतों ने मध्यप्रदेश को संभावनाओं से भरपूर निवेश गंतव्य बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई। ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने शिक्षा, कृषि और कौशल विकास में सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही, जबकि मैक्सिको के राजदूत ने प्रदेश की नीतियों की सराहना करते हुए निवेश संभावनाओं पर सकारात्मक रुख प्रकट किया। अलबानिया के राजदूत ने शहरी नियोजन के क्षेत्र में अपनी रुचि व्यक्त की, वहीं जिम्बाब्वे के राजदूत ने कृषि क्षेत्र में साझेदारी को लेकर उत्साह दिखाया। स्लोवेनिया के राजदूत ने पर्यटन क्षेत्र में निवेश और सहयोग की संभावनाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। विभिन्न देशों की रुचि इस बात का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश अपनी रणनीतिक नीतियों, सुदृढ़ अधोसंरचना और निवेश-अनुकूल वातावरण के कारण वैश्विक निवेशकोंका पसंदीदा स्थान बन रहा है।

===================

वार्ड 39 की पार्षद भारती पाटीदार ने परिषद की बैठक में रखे कई विषय

तैलिया तालाब को भरने वाली बुगलिया नाले की नहर का सीमांकन करने की मांग

मंदसौर। 13 फरवरी गुरूवार को नगर पालिका परिषद मंदसौर की बैठक नपा कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कि गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये। इस दौरान नगर पालिका में वार्ड क्र 39 की पार्षद और जिला योजना समिति सदस्य भारती धीरज पाटीदार ने बताया कि परषिद में उन्होने शहर का मुख्य मार्ग महू – नीमच रोड जिसका निर्माण 2 साल पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जिस पर निर्माण के समय विद्युत पोल जो की पूर्व में लगे हुए थे खोल दिए गए लेकिन वापस उनको आज दिन तक नहीं लगाया गया पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नगर पालिका के ऊपर आरोप लगाया जाता है कि विद्युत पोल नगर पालिका के पास है और नगर पालिका आरोप लगाती की पीडब्ल्यूडी विभाग का काम है वही लगाएगी। आज परिषद में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए और जल्द ही विद्युत पोल लगाने के लिए आग्रह किया। शहर के मुख्य जल स्तोत्र तेलिया तालाब को भरने वाला नाला बुगलिया डायवर्सन नाला जिससे शहर के मुख्य जल स्रोत तेलिया तालाब में पानी आता है वर्षा का पानी सुरक्षित होता है जो नहर बनी हुई है वहां पर उस नहर के आसपास 9 मीटर जमीन दोनों साइडों में जल संसाधन विभाग द्वारा सुरक्षित की गई है। उसको लेकर परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारी को सुझाव दिया गया कि कलेक्टर और राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर नपती कर कर वहां पर सीमांकन करें और तार फेंसिंग करके उसको सुरक्षित करें। मेघदूत नगर में बने हुए आॅडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने और आसपास गार्डन का निर्माण करने के लिए जो प्रकरण परिषद में लिया गया उस शहर के निवासियों को बहुत ही न्यूनतम दर पर उचित सुविधा मिलेगी छोटा बड़ा प्रत्येक प्रकार का कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं और नगर पालिका को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। हमारे वार्ड 39 में मेघदूत नगर में जो 89 भूखंडों का पुन: नीलामी होकर आवंटन होना है आवंटन और नीलामी से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जी और अधिकारियों इंजीनियरों के द्वारा मौका मुआयना करके पहले वहां पर यह देखा जाए कि वहां पर प्रॉपर ड्रेनेज की व्यवस्था है या नहीं प्रॉपर सड़क है या नहीं प्रॉपर विद्युत पोल लगे हुए हैं या नहीं पेयजल की व्यवस्था है या नहीं उसके बाद ही इन भूखंडों का नीलामी कर आवंटन किया जाए ताकि अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके । ==============

सेवा बैंक से प्रेरणा ले कर केसरिया जागृति मंच 256 जिलों में शुरू करेगा प्रतिदिन भोजन सेवा
मंदसौर। स्थानीय गांधी चौराहे पर प्रतिदिन सायंकाल सेवा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की भोजन सेवा‍ के सेवा प्रकल्प को 2649 दिन पूरे हो गए इस दिन यहां केसरिया जागृति मंच के संस्थापक अध्यक्ष सुशांत सिंह एवं राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नीतू  गुप्ता ने अपने साथियों के साथ सेवा बैंक में भोजन करने वालों को परोसगारी की एवं संस्था के जो काम चल रहे हैं उस काम का उन्होंने जायजा लिया और संकल्प लिया कि शाम को जरूरत मन्दो भोजन की यह हम केसरिया जागृति मंच के बैनर पर करेंगे ।हमारा संगठन देश के 256 जिलों में है सभी जगह लगभग हमारे संगठन का कार्य क्षेत्र है वहां पर अधिकांश जगह हम धीरे-धीरे इस व्यवस्था को हम लागू करेंगे ताकि प्रभु किसी को भूखा नहीं सुलावे। प्रभु ने कहा है मैं भूखा उठाता हूं पर भूखा नहीं सुलाऊंगा।
प्रत्येक जिले में कार्य योजना को सफल बनाने के लिए अपने संगठन में पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने का प्रयास किया जाएगा।शीघ्र ही राष्ट्रीय पदाधिकारी से प्रदेश प्रभारी से मिलकर हमारे कार्य क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताएं उनसे बात कर कर केसरिया जागृति मंच के माध्यम से इसे हम  हर जिले में  जहाँ हमारा काम फैला हुआ है उनमें योजनाओं को हम लागू करेंगे।इस अवसर पर केसरिया जागृति मंच की सीमा नागर, वंदना सोनी, सुनील  सोनी, शकुंतला  आदि भी  मौजूद थी। मीडिया प्रभारी केसरिया जागृति मच के श्री मुकेश आर्य भी उपस्थित थे। सेवा बैंक के अध्यक्ष पार्षद और समाजसेवी सुनील बंसल ने संस्था की सभी गतिविधियों के बारे मै जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनसहयोग से यह सेवा प्रकल्प सफलतापूर्वक चल रहा है।सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और समाज प्रमुखों जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन और सहयोग से यह सेवा निरंतर जारी हैं।
==========
नपा परिषद की बैठक में 19 प्रकरणों को मिली बहुमत से स्वीकृति
सुभाषचन्द्र बोस, माता अहिल्याबाई व स्व. बंधवार की प्रतिमा लगाने के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मन्दसौर। नगरपालिका परिषद की बैठक कल गुरूवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंदसौर नगर विकास के 19 प्रकरणों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत सभी 19 प्रकरणों को बहुमत से मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह एवं नपा के सभापतिगण, पार्षदगण एवं नपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारीगण कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
नपा परिषद की बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद हिन्द फौज के नायक सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में माता अहिल्याबाई की 300वीं पुण्यतिथि वर्ष के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। पूर्व नपाध्यक्ष स्व. श्री प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा लगाये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा के सभापतिगणों, पार्षदगणों ने इन तीनों प्रस्तावों को सर्वानुमति से पारित किया और नगर में योग्य स्थानों पर प्रतिमा लगाये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही प्रतिमा लगाये जाने के प्रस्तावों को परिषद की बैठक में लाये जाने पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के प्रति आभार भी व्यक्त किया। परिषद की बैठक में जनता कॉलोनी मुख्य मार्ग का नामकरण प्रजापत समाज की आराध्यदेवी यादे मॉ के नाम पर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। संगीत महाविद्यालय से लेकर गौरव किराना चौराहा तक जनता कॉलोनी मुख्य मार्ग का नामकरण यादे मॉ के नाम पर करने की मांग प्रजापत समाज के द्वारा की गई है। परिषद की बैठक में अधिकांश पार्षदों ने उक्त मांग का समर्थन किया और सर्वानुमति से उक्त प्रकरण को मंजूरी प्रदान की।
परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव के द्वारा मंदसौर नगर सहित प्रदेश के 17 नगरों में शराब बंदी करने के प्रस्ताव एवं उनकी घोषणा का स्वागत किया गया और मंदसौर नगर में शराब बंदी के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए परिषद के अधिकांश पार्षदों ने उक्त घोषणा का स्वागत किया और इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।
नपा परिषद की बैठक में दिनांक 11, 12 व 13 मार्च को नपा परिषद के द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मैला व दिनांक 21 मार्च को शीतला सप्तमी पर्व पर आयोजित होने वाले श्री खिड़की माता मेला के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में परिषद के सदस्यों ने दोनों मेलों को कैसे भव्यतम रूप से आयोजित किया जाये इस संबंध में अपने विचारों से नपाध्यक्ष को अवगत कराया और बहुमत से दोनों प्रकरणों को मंजूरी प्रदान की गई। नपा परिषद की बैठक में श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) में कम्प्यूटर लेब हेतु बनाये जा रहे भवन की न्यूनतम दर एवं व्यय के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। उक्त कार्य के लिये 53 लाख 26 हजार रू. के टेण्डर को मंजूरी मिली तथा कार्य प्रगति पर है।
यह उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर जो कि पूर्व में हुडको के डायरेक्टर पद पर थे उन्होंने विशेष प्रयास करके हुडकों के मद से 98 लाख रू. की राशि मंदसौर लॉ कॉलेज में नवनिर्मित कम्प्यूटर लेब के लिये स्वीकृत कराई है इसमें से 53 लाख 26 हजार रू. की राशि भवन पर तथा शेष राशि फर्नीचर व कम्प्यूटर आदि उपकरणों पर व्यय होना है। परिषद की बैठक मंे श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रयासों की भी सराहना की गई।
नपा परिषद की बैठक में जिला चिकित्सालय के सामने मेन रोड़ पर गांधी धर्मशाला के स्थान पर नवीन दुकानों के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई। उक्त स्थान मंदसौर नगर के बीचोबीच व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही नपा की आर्थिक स्थिति के लिये महत्वपूर्ण है। उक्त स्थान पर व्यावसायिक काम्पलेक्स बनने से मंदसौर नगरपालिका को काफी आर्थिक लाभ होगा तथा मंदसौर नपा की वित्तिय स्थिति को सुदृढ़ता मिलेगी। नपा परिषद की बैठक में नपा की कॉलोनी में पुराने आवासों के स्थान पर व्यवसायिक शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने हेतु वित्तीय प्रबंध करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। यह उल्लेखनीय है कि नगरपालिका कॉलोनी में पुराने आवासों के स्थान पर लगभग 66 करोड़ 76 लाख रू. का प्रस्ताव तैयार हुआ है जिसके अंतर्गत सर्वसुविधायुक्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं उसके साथ ही पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य किया जाना है। नपा यह कार्य जल्दी से प्रारंभ करे इसके लिये वित्तीय प्रबंधन किया जाना है। उक्त प्रकरण इसलिये परिषद की बैठक में रखा गया ताकि वित्तीय प्रबंधन के अभाव में कार्य बाधित नहीं हो।
परिषद की बैठक में मेघदूत नगर में बन रहे ऑडिटोरियम के अधुरे कार्य को पुनः प्रारंभ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में ऑडिटोरियम का कार्य जो कई वर्षों से रूका हुआ है उसे पुनः प्रारंभ करने व फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गइ। इसके लिये आवश्यक वित्तीय प्रबंध करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। यह उल्लेखनीय है कि मेघदूत नगर में ऑडिटोरियम बनने से मंदसौर नगर को महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त होगी तथा उसका उपयोग सार्वजनिक, सांस्कृतिक, रंगमंचीय कार्यक्रमों के लिये हो सकेगा। बैठक में मंदसौर नगर में अन्य स्थानों पर भी फूड जोन बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। नपा परिषद नगर मेें योग्य स्थानों पर फूड जोन का निर्माण करायेगी ताकि व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में खाने पीने की सभी चीजे एक ही स्थान पर मिल सके।
बैठक में वार्ड नं. 11 की विभिन्न कॉलोनियों में नाला एवं नाली निर्माण के टेंडर की न्यूनतम दर एवं व्यय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। लगभग 52 लाख 56 हजार रू. की लागत से पूरे वार्ड में जहां भी नाला व नाली की आवश्यकता है वहां निर्माण कार्य किया जाना है। बैठक में न्यूनतम दर व व्यय को भी स्वीकृति मिली। परिषद बैठक में रामघाट फिल्टर प्लांट एवं रॉ-वाटर संचालन कार्य के लिये बुलायी गई निविदा को मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही मार्च 2024 से दिसम्बर 2024 तक पूर्व ठेकेदार के द्वारा रामघाट फिल्टर प्लांट व रॉ वाटर संचालन का भुगतान करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में के दो किरायेदारों के रोड़ का निर्माण होने के कारण व्यवस्थापन के अंतर्गत अन्य स्थानों पर दुकान देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
नपा परिषद की बैठक में योजना क्र. 3 मेघदूत नगर में पूर्व नगर सुधार न्यास मंदसौर के द्वारा पूर्व में किये गये 89 भूखण्डों के आवंटन श्री जगतपति आयोग द्वारा जो निरस्त किये गये है तथा सक्षम न्यायालय द्वारा दायर याचिका खारिज होने से उक्त भूखण्डों की पुनः नीलामी एवं आवंटन का प्रकरण भी स्वीकृत किया गया।
नपा परिषद की बैठक में नपा सभापतिगणों, पार्षदगणों ने भी अपने विचार रखे। प्रकरण क्र. 1 से लेकर 19 तक विभिन्न प्रकरणों पर हुई चर्चा के दौरान पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, दीपक गाजवा, कमलेश सिसौदिया, सुनील बंसल, दिव्या अनूप माहेश्वरी ने प्रदेश के 17 शहरों में शराबबंदी के निर्णय के प्रति मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभारमाना। अन्य पार्षदों ने भी उनका समर्थन किया। इन पार्षदों के द्वारा पशुपतिनाथ मुख्य मार्ग व नगर में मुख्य मार्गो। पर अवैध रूप से मटन चिकन की दुकाने जो लगी है उसे हटाने की मांग की। नपा सभापति निलेष जैन ने रामघाट फिल्टर प्लांट के दोनों प्रकरणों पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रकरण क्र. 1 व 2 के अंतर्गत जो फिल्टर प्लांट संचालन के प्रकरण परिषद में आये है उनकी महत्ता बताई। पार्षद दीपक गाजवा ने नाहर सैयद व खिड़की माता मेला आयोजन व समिति गठन के लिये नपाध्यक्ष को अधिकृत करने की बात कही। जिसका अधिकांश पार्षदों ने समर्थन किया। पार्षद सुनील बंसल, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षद तरूण शर्मा, तबस्सुम साबिर हुसैन शाह, विधायक प्रतिनिधि अशोक रैकवार ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान अपने सुझावों से भी अवगत कराया। पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने संत टेऊँराम द्वार का कार्य शीघ्रता से पूरा करने व इसके लिये समय सीमा तय करने की बात कही। अन्य विषयों पर भी उन्होंने अपने सुझावों से अवगत कराया। नपा सभापति एवं कालाखेत क्षेत्र की पार्षद श्रीमती शांति फरक्या ने साठिया समुदाय को अन्य स्थान पर बसाने एवं यहां के काम्पलेक्स को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की ताकि स्थानीय व्यापारियों का व्यापार व्यवसाय जो प्रभावित हो रहा है उस समस्या का स्थायी समाधान हो सके। पूर्व नपा अध्यक्ष श्री कोटवानी ने भी उनकी मांग का समर्थन किया। पार्षद तरूण शर्मा ने अवैध होर्डिंग्स को हटाने व होर्डिंग्स के लिये नये सीरे से निविदा बुलाने की मांग की। पार्षद दीपक गाजवा, आशीष गौड़ ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया के दौरान जो सर्वे नम्बर छूट गये है उन्हें भी शामिल करने की माग की। अन्य पार्षदों ने भी उनकी मांग का समर्थन किया। पार्षद कमलेश सिसौदिया ने शनि मंदिर से धानमण्डी पम्प हाउस तक रिंग रोड़ बनाने की मांग की। नपा परिषद की बैठक में अवैध ड्रग्स एमडी का मुद्दा भी उठा तथा कई पार्षदों ने नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का सुझाव भी दिया। पार्षद सुनील बंसल, रफत पयामी ने प्रकरण नं. 16 गांधी धर्मशाला प्रकरण पर चर्चा के दौरान धर्मशाला का स्वरूप भी बना रहे यह सुझाव दिया। नपा सभापति निलेश जैन ने शराबबंदी के निर्णय के लिये माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। अन्य पार्षदगणों ने भी आभार प्रकट किया। पार्षद भारती पाटीदार ने मेघदूत नगर ऑडिटोरियम के कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के लिये लाये गये प्रकरण के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अन्य प्रकरणों पर भी अपने सुझाव रखे तथा जनभागीदारी से होने वाले कार्यो की मंजूरी शीघ्रता से देने की मांग भी की। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकेश खमेसरा ने लॉ कॉलेज के विकास के लिये हुडको के मद से राशि स्वीकृत कराने पर श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा फुड जोन की दुकानों के लिये खाद्य पदार्थ लाइसेंस अनिवार्य करने का भी सुझाव दिया। लोकसभा सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी ने स्व. प्रहलाद बंधवार एवं अन्य प्रतिमाओं के लिये प्रकरण परिषद में लाने पर श्रीमती गुर्जर को धन्यवाद दिया तथा महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा लगाने की भी मांग की। जिसका पार्षद सुनील बंसल ने समर्थन किया। पार्षद ईश्वरसिंह चौहान, तरूण शर्मा, सुनील बंसल, प्रमिला संजय गोयल, गरिमा हितेन्द्र भाटी ने भी प्रतिमाओं के संबंध में अपने विचार रखे।
नपा परिषद की बैठक में पार्षद सुनीता भावसार, निर्मला चंदवानी, रेखा सोनी, नगमा पिता न्याज अहमद, तब्बसुम साबिर हुसैन शाह, दिव्या अनुप माहेश्वरी, सुनीता गुजरिया, गरिमा भाटी, माया भावसार, प्रतिभा भैरवे, आशीष गौड़ ने भी विभिन्न प्रकरणों के दौरान हुई चर्चा में कई सुझावों से अवगत कराया। बैठक में नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, कौशल्या बंधवार, पार्षदगण प्रीतम पंचोली, ईश्वर सिंह चौहान, शाहिद मेव, पिंकी विनय दुबेला, खेरून बी, शेहजाद पटेल, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, कमरूनिशा अंसारी, बब्बुन युसुफ गौरी, भावना जयप्रकाश पमनानी, शराफत शेख, गोवर्धन कुमावत भी उपस्थित थे। बैठक में नपा परिषद की कार्यसूची एजेण्डे का वाचन नरेन्द्र परमार ने किया। बैठक में पार्षदगणों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतुष्टि पूर्वक उत्तर सीएमओ सुधीर कुमार सिंह व कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे के द्वारा दिया गया। बैठक के अंत में राष्ट्रगान भी हुआ।
बॉक्स
नगर के विकास को नई गति मिलेगी- श्रीमती गुर्जर
नपा परिषद की बैठक के पश्चात् इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि आज नपा की बैठक में जो 19 प्रकरण स्वीकृत हुए है उनसे मंदसौर नगर के विकास को नई गति मिलेगी। सुभाषचन्द्र बोस, मॉ अहिल्याबाई एवं पूर्व नपाध्यक्ष स्व. श्री बंधवार की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को भी सर्वानुमति से स्वीकृत हुये है। हमारा प्रयास है कि ये सभी प्रतिमाये हमारे कार्यकाल में स्थापित हो जाये। नगर पालिका की आय बड़ाने के लिये 89 भूखण्डों का आंवटन नपा कॉलोनी एवं गांधी धर्मशाला के स्थान पर नये शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण के प्रस्ताव की मंजूरी से भी विकास के जो सपने है वे साकार होंगे।
==========

औदीच्य ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को

मन्दसौर। औदिच्य ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन लम्बे समय बाद आगामी 30 अप्रैल 2025, बुधवार अक्षय तृतीया को समाज के अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी अमलावद के मार्गदर्शन में समाज के छात्रावास बसंत विहार चन्द्रपुरा मंदसौर पर आयोजित होगा। इस सम्मेलन में तुलसी-सालीग्राम भगवान के विवाह सहित 21 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है। जिसके पंजीयन की अंतिम समिति द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 तय की गई है। इस दिनांक के पश्चात् जोड़ों का पंजीयन नहीं किया जाएगा। अतः सभी समाजजन 28 फरवरी से पूर्व वर-वधू के पंजीयन अवश्य करावे।
पंजीयन के समय वर-वधू का वयस्क होना आवश्यक है। आयु प्रमाण के लिये आधार कार्ड की कॉपी एवं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची जिसमें जन्म दिनांक अंकित हो उनकी छायाप्रति देना आवश्यक है। समिति के निर्णय अनुसार प्रत्येक वर एवं वधू पक्ष से 11 हजार रू. राशि निर्धारित की गई है।
सभी समाजजन उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करे तथा इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को यादगार बनाने में तन-मन एवं धन से सहयोग प्रदान करें व सम्मेलन में अवश्य पधारे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा (गुर्जरबर्डिया) ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}