मन चंगा तो कठौती मे गंगा, का संदेश सर्व समाज को देने वाले संत रविदास का जन्मोत्सव मनाया

विधायक श्री सिसौदिया और नपं अध्यक्ष श्री सेठिया का मेघवाल समाज धन्यवाद ज्ञापित किया
जीवन परमार
गरोठ। मन चंगा तो कठौती मे गंगा का संदेश सर्व समाज को देने वाले संत शिरोमणी रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव मेघवाल समाज द्वारा राम मंदिर रविदास मार्ग गरोठ पर बङे धुम धाम से मनाया गया सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती कि गई।
अतिथियों का स्वागत हेमंत डांगी, गोपाल तिवारीया, अनिल संजोतिया, जीवन परमार, दिनेश डांगी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंदरसिंह सिसोदिया ने श्री राम मंदिर पर टीन शेड लगाने हेतु 02 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने करके सभी नगर वासियों को संत शिरोमणि रविदास जी के जन्मोत्सव कि बधाई दी।
विशेष अतिथि नपं अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, मोहन मेघवाल ढाकनी, गोकुलसिह चौहान मण्डल अध्यक्ष गरोठ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में विधायक श्री सिसौदिया द्वारा टिनशेड राशि स्वीकृति एवं वार्ड 12 मे सीसी रोड़ बनाने के लिए नपं अध्यक्ष श्री सेठिया को मेघवाल समाज जनों ने मंच से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में समाजसेवी प्रभुलाल जागंड़े, अनिल मेघवाल, किशोर डांगी, संगीता परमार अनिल संजोतिया हेमंत डांगी गोपाल तिवारी दिनेश दांगी अन्य गणमान्य जन मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीषराज जागंङे ने किया व आभार माना अंत मे सबको प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।