मजदूरी पर जा रहे दो भाई को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर हुए घायल, राहगीरों ने एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया

नाबालिक चला रहा था ट्रेक्टर वाहन
संवाददाता बंशीदास बैरागी
नाहरगढ थाना क्षेत्र के मगराना रतन पिपल्या मिडारा फटें पर सूबह 9.30 बजे के लगभग ट्रैक्टर ट्राली चालक ने दो सवार युवकों को टक्कर मार दी मोके से टैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया वही राहगीर नोंदराम मालवीय ने 108 एम्बुलेंस को अपने मोबाइल से कॉल करके एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया वही घायल बाईक सवार बंटी पिता कचरूलाल काल्याखेड़ी को कमर मे चोट लगी व राहूल का पैर टूट गया व गभीर में चोट लगी वहीं दोनों भाई मजदूरी पर जा रहे थे नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में दिन भर सड़कों पर रेत व गिट्टी के ट्रैक्टर ट्राली दोड लगाते रहते हैं अधिकांश ट्रैक्टर ट्राली चालक नाबालिग ही रहते चाहे वो रेत का ट्रेक्टर हो या क्रेशर गिट्टी का बेखौफ होकर सरपट दौड़ा रहे है नाबालिक वाहन।
ट्रेक्टर चालक नाबालिक बताया जा रहा जिसकी जानकारी थाने से लेना चाही थाना प्रभारी द्वारा कॉल रिसिव नहीं किया गया।