समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 फरवरी 2025 रविवार

///////////////////////////////
रात्रि 10 बजे बाद निर्धारित डेसीबल से अधिक साउंड पर ध्वनि विस्तारक यंत्र होंगे जप्त, मैरिज गार्डन होटल आदि संचालकों पर होगी कार्रवाई
परीक्षाओं के दृष्टिगत तेज साउंड पर प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासनिक अमले ने मैरिज गार्डन, होटलो में पहुंचकर दी चेतावनी
रतलाम 22 फरवरी 2025/बच्चों की परीक्षाओं के दृष्टिगत तेज साउंड बजाने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा, इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने प्रतिबंधात्मक आदेश भी लागू कर दिए हैं इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस तथा प्रशासनिक अमला शहर के विभिन्न मांगलिक भवनो मैरिज गार्डन में पहुंचकर चेतावनी एवं समझाइश दे रहा है।
शहर एसडीएम श्री अनिल भाना ने बताया कि रात्रि 10:00 बजे बाद निर्धारित डेसीबल से अधिक मात्रा में साउंड पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर शहर के होटल, प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, मांगलिक भवन इत्यादि स्थानों पर शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि प्रशासनिक अमले द्वारा पहुंच कर प्रबंधकों को चेतावनी दी गई है। साथ ही समझाया गया है कि जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश का सख्ती से पालन करें, निर्धारित डेसीबल से अधिक मात्रा में साउंड उत्पन्न नहीं करें अन्यथा ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त कर लिए जाएंगे। साथ ही नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
====================
सिविल सर्जन की चिकित्सकों के साथ बैठक
गर्मी के मद्देनजर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए
रतलाम 22 फरवरी 2025/जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर की अध्यक्षता में चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्मी के मौसम के मद्देनजर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के संबंध में चर्चा विमर्श कर निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर्स को आगाह किया कि मौसम का बदलाव हो रहा है इसलिए मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मलेरिया तथा गर्मी से उलटी, दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। हम सभी चिकित्सक एवं समस्त स्टाफ अपने निर्धारित समय पर ओपीडी में उपस्थित होकर आगंतुक मरीजों को संवेदनशील होकर सेवाएं प्रदान करे।
अस्पताल में अधिक संख्या में मरीज आने की स्थिति से पूर्व ही आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए, इसके लिए मेडिसिन वार्ड सहित अस्पताल में खाली स्थान चिन्हित कर पलंग लगा दिया जाए, आवश्यक होने की स्थिति में अस्पताल के वार्ड के बाहर गैलरी में भी पलंग की व्यवस्था कर ली जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन और गर्मी के मौसम में उल्टी दस्त एवं बुखार आदि के प्रकरण आने की संभावना अधिक रहती है। इसके लिए सभी आवश्यक दवाइयां उपकरण एवं संसाधन तैयार रखे जाएं।
मौसमी बीमारी को ध्यान में रखकर तीन माह के हिसाब से दवाइयों का रख रखाव रखें, यदि दवाइयां कम है तो आज ही आवश्यक दवाओं की डिमांड दें। आवश्यक होने की स्थिति में दवाइ के जेनेरिक फॉर्म अथवा सरकारी अस्पताल में उपलब्ध सब्सीट्यूट दवाइयां प्रदान की जाए, यदि आवश्यक हो तो ही दवा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से जेनेरिक नाम से ही लिखे। आवश्यक एवं अति गंभीर अवस्था में आने वाले मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा प्रबंधन करने के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जाए।
गर्मी के दृष्टिगत अस्पताल में पंखे, एयर कंडीशन चालू रखे जाएं और उपयोग के उपरांत बंद कर दिए जाएं। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस चौकी प्रभारी से चर्चा कर अवगत कराया की रात्रि काल में जिला चिकित्सालय में आकर कुछ लोग मदिरापान करते हैं, इसलिए अस्पताल में राउंड लगाकर ऐसे लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में केवल भर्ती मरीज के परिजन के लिए ही कैंटीन की सुविधा रात्रि काल में उपलब्ध है, मरीज के परिजन के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति का अस्पताल में गैर जरूरी आना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
बैठक के दौरान डॉक्टर बी एल तापड़िया, डॉ के एस राठौर, डॉ ए पी सिंह, डॉ महेश मौर्य, डॉ ललित जायसवाल, डॉ शैलेंद्र माथुर, डॉ भरत निनामा, डॉक्टर जीवन चौहान, डॉ कैलाश चारेल, डॉ एस एस गुप्ता, डॉ नरेश चौहान, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ रजत दुबे, डॉ सी पी राठौर, डॉक्टर प्रणब मोदी, डॉ सक्षम कुमार, डॉ आदिति भावसर, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ शिवांगी रघुवंशी, डॉ सुनीता गामड़, डॉक्टर सोनल ओहरी, डॉ मीना वर्मा, डॉ मनजुल बाजपेई, डॉ अभिनव जैन, डॉ चेतन पाटीदार, डॉ अंकित जैन, डॉ मुकेश डाबर, डॉ आर सी डामोर, डॉ सोफिया सिंगारे, श्री सुनील धनदौर आदि उपस्थित है।
======================
’गोपनीय सामग्री का सख्त निगरानी में वितरण, परीक्षा की तैयारियां पूर्ण’
रतलाम 22 फरवरी 2025/ आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर, श्री राहुल मंडलोई और माध्यमिक शिक्षा मंडल के मंडल प्रतिनिधि श्री डी. एस. तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गोपनीयता और सुरक्षा का रखा विशेष ध्यान
समन्वयक प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने जानकारी दी कि जिले के 58 परीक्षा केंद्रों के लिए समस्त गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यह सामग्री संबंधित परीक्षा केंद्र के निकटतम पुलिस थानों में सुरक्षित रूप से रखवा दी गई है।
हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इस वर्ष रतलाम जिले से हायर सेकेंडरी के 10,922 एवं हाईस्कूल के 16,606 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा विभाग की टीम का अहम योगदान
गोपनीय सामग्री के सुरक्षित वितरण एवं परीक्षा तैयारियों में श्रीमती माया मौर्या, श्री शरद शर्मा, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्री ताहिर अली, श्रीमती प्रिया शक्तावत, श्री सुरेश राठौर, श्री ईश्वर सिंह राठौर, श्री राजीव पंडित, श्री रतन चौहान एवं श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, श्री राजेन्द्र पाण्डे, श्री अमित पारीक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
====================
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए
रतलाम 22 फरवरी 2025/रतलाम जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन जारी है। आगामी 31 मार्च तक किसान पंजीयन होगा समर्थन मूल्य पर खरीदी 1 मार्च से प्रारंभ होगी। जिले में किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिले की ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा के दो तथा सहकारी समितियां एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केंद्र पर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। अब तक सात हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के अंतर्गत एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अंतिम तिथि के पूर्व अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें जिले में अब तक 7387 किसानों द्वारा पंजीयन करवाई जा चुका है जिले की आलोट तहसील में 23599, रतलाम ग्रामीण में 1328, जावरा में 1163, ताल में 1142, पिपलोदा में 817, रतलाम शहर में 324, सैलाना में 150, रावटी में 87, बाजना में 17 किसानों ने पंजीयन करवाया है।
=============