उद्यानिकी महाविद्यालय के युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

उद्यानिकी महाविद्यालय के युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अरविन्द कुमार शुक्ला के निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव उमंग 2024-25 के दूसरे दिन 12 फरवरी, बुधवार को प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।लगातार दूसरी बार युवा उत्सव की मेजबानी पाने वाले उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में आज संगीत प्रतियोगिताएं हुई। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई एस तोमर ने बताया आज संगीत प्रतियोगिता में एकल गीत, समूह गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। मध्याह्न पश्चात नाट्य गतिविधियां कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में संपन्न हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने मूक अभिनय, एकल अभिनय,एवं प्रहसन विधाओं में बेहतरीन प्रस्तुतिया दी। जिसे उपस्थित दर्शको ने खूब सराहा।इस युवा उत्सव में राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय, इंदौर, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, कृषि महाविद्यालय, खण्डवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की है।