सीतामऊ में संत रविदास जयंती पर निकली शोभायात्रा मनाया जन्मोत्सव

सामाजिक समरसता मंच सहित समाजजनों द्वारा संत रविदास जी की पूजा कर दी बधाई शुभकामना

सीतामऊ। संत रविदास जन्मोत्सव समिति द्वारा 12 फरवरी बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन छोटी काशी सीतामऊ के शिवाजी चौराहे से बेंड बाजे तथा युवा अनुयायियों के जयकारों के साथ प्रारंभ होकर नगर के मंदसौर सीतामऊ रोड़ महाराणा प्रताप चौराहा होकर नगर के सदर बाजार महावीर चौक गणपति चौक होते हुए मोडी़माताजी मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर प्रबुद्ध जनों द्वारा संत रविदास जी के जीवन वृत्तांत अपने उद्बोधन में कहें।
इस अवसर पर भाजपा द्वारा गणपति चौक, कांग्रेस द्वारा महाराणा प्रताप चौराहा तथा नगर में जगह -जगह नागरिकों ने शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन कर संत रविदास जी की पूजा अर्चना दर्शन लाभ प्राप्त किया।
स्वागत की श्रृंखला में सामाजिक समरसता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा गणपति चौक संत रविदास जी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में पधारे सभी समाज जनों का स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शोभायात्रा में समिति के संरक्षक डा. शंकर लाल चौहान अध्यक्ष प्रकाश सूर्यवंशी पूर्व सरपंच मोरखेडा उपाध्यक्ष श्री रामनारायण सूर्यवंशी सेदरा माता डॉक्टर महेंद्र बरोड़, कचरू लाल पंडा दीपाखेड़ा, कारूलाल चरेडिया, मुकेश सूर्यवंशी रामाखेड़ी उप सरपंच, प्रभुलाल चौहान फल फ्रूट वाले सीतामऊ, कालूराम कथिरिया,सचिव प्रेम कुमार वाघेला, दिलीप कुमार सोलंकी,विनोद सूर्यवंशी सुवासरा, दीपक बसेर ,भंवर लाल कथिरिया सीतामऊ, संयुक्त सचिव ईश्वर लाल सूर्यवंशी चकतिया ,दिलखुश कथिरिया सीतामऊ, बगदीराम बारोड चिकला श्याम पांचाल, अंबालाल पांचाल सीतामऊ, महासचिव मांगीलाल सूर्यवंशी साताखेड़ी, अमृत राम शेरगढ़, विनोद कच्छावा रतनपुरा राधेश्याम सूर्यवंशी खजूरी नाग , विनोद सूर्यवंशी नाटाराम ,सदस्य गण बालूराम सूर्यवंशी रतनपुरा, राकेश खजुरीगोड, रामगोपाल बालेचा कोलवी, राधेश्याम नुकूम, भारत सूर्यवंशी रामगढ़ ,कोषाध्यक्ष श्यामलाल सूर्यवंशी कुंडला, एफ सी चौहान कारुलाल चौहान सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष जन उपस्थित रहे।