नीमच

जजिया कर से न्यू इंदिरा नगर वासियों को मिलेगी मुक्ति परिषद की बैठक में लेंगे पार्षद निर्णय -श्रीमती पोरवाल

जजिया कर से न्यू इंदिरा नगर वासियों को मिलेगी मुक्ति परिषद की बैठक में लेंगे पार्षद निर्णय -श्रीमती पोरवाल

नीमच – इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत न्यू इंदिरा नगर में जल काल के नाम पर आम उपभोक्ताओं से₹200 डेढ़ सौ रुपए प्रति वर्ष वसूला जा रहा था जिससे हर परिषद में जागरुक पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल द्वारा हर बार उठाया गया जिसको नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ द्वारा संज्ञान में लिया गया एवं प्राक्कलन तैयार कर परिषद की बैठक में रखने के निर्देश दिए गए आगामी 17 तारीख को होने वाली बैठक में जलकल में वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया है इस प्रस्ताव पर जो भी सहमति बनेगी वही राशि आम शहर की जनता को देना पड़ी
वर्तमान में जलकर इंदिरा नगर वासियों से कई 150 और कई 200 रुपए वसूले जा रहे थे जिसकी आवाज को समय-समय पर पार्षद श्रीमती पोरवाल द्वारा उठाई गई वार्ड की जनता की हर समस्या के लिए श्रीमती पोरवाल सदैव तत्पर पर रहती है जिस उम्मीद के साथ क्षेत्र की जनता ने उन्हें पार्षद निर्वाचित किया है उसी के अनुरूप लगातार 2 वर्षों में क्षेत्र में विकास की विकास किया है चाय सड़क का मामला हो साफ सफाई का मामला हो पानी सप्लाई का मामला हो बाग बगीचों की देखरेख का मामला हो हर क्षेत्र में अग्रण लेकर कार्य किया जा रहे हैं बच्चों के लिए झूला चकरी रिपोर्ट पट्टी लगाना हो प्रत्येक गार्डन में लाइटों का लगा हो इंदिरा नगर विस्तार में सी सी सड़क का निर्माण हो डामरीकरण हो ऐसे अनेक कार्य है जो लगातार श्रीमती पोरवाल के प्रयास से हो रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}