भोपालमध्यप्रदेश
जब मंत्री जी के भीतर सोया अमिताभ बच्चन जाग गया तो दे-दे प्यार दे गाने पर झूमने लगे

जब मंत्री जी के भीतर सोया अमिताभ बच्चन जाग गया तो दे-दे प्यार दे गाने पर झूमने लगे
बॉलीवुड की सुपरहिट शराबी फिल्म का ‘दे दे प्यार दे प्यार दे गाने पर मंत्री जी ने जमकर लगाये ठुमके, एक विवाह समारोह में राज्य मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी मंच पर चढ़े और गाना बजने लगा तो ठुमके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.. वीडियो ललितपुर का है, मौका था ललितपुर के इंजीनियर अंकित की शादी का. अंकित की शादी मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्व. सुशील नायक और पूर्व विधायक अनीता नायक की बेटी डॉक्टर शिवांगी से हुई है। यूपी सरकार में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ललितपुर जिले की सुरक्षित सीट महरौनी विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक और फिर मंत्री बने हैं।