आईटीआई के छात्र करण ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर किया सम्मान

आईटीआई के छात्र करण ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर किया सम्मान
मल्हारगढ़।एक्सल आईटीआई मल्हारगढ़ में 2022-2024 इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में अध्ययनरत छात्र करण पिता इंदर सिंह गरासिया (बंजारा) गांव पिपलिया व्यास ,द्वारा मुंबई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रैक्टिकल जॉब सेमिनार में सभी राज्यों की आईटीआई से भाग लेने वाले 500 छात्रों में एक्सल आईटीआई मल्हारगढ़ के छात्र करण ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर अपना व अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है।इनके स्वागत में संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्य अतिथि श्री आशीष विजयवर्गीय (भाजपा मंडल अध्यक्ष ),(प्रेस क्लब अध्यक्ष )अशोक दक ,(चंद्रमणि संपादक) राधेश्याम बैरागी द्वारा करण व उसके परिवार जनो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कैलाश राठौर व मनीष चौहान भी उपस्थित थे।अथिति गणों द्वारा संस्था में उपस्थित सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था प्रमुख पंकज जी माली,सोनू कुमावत ,नितेश कारपेंटर, मनोज लोहार ,फूलचंद भाटी द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया।संस्था करण के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।