79 वे स्वतंत्रता दिवस पर हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये गए

79 वे स्वतंत्रता दिवस पर हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये गए

भावगढ़ – 15 अगस्त पर गांव के सभी विधालयो में झण्डा वंदन कर राष्ट्र गान गाया गया तत् पश्चात् रैली गांव के मुख्य मार्गों से होकर पंचायत भवन पहुंची वहां पर सरपंच महोदया रिकु महेश जी भटेवरा ने झण्डा वंदन किया विवेकानंद हाई स्कूल कि बालिकाओं ने राष्ट्र गान गाया वहां से सभी स्कूल के बच्चे सदर बाजार में होकर हाई स्कूल पहुंचे सदर बाजार में पलास जैन पिता प्रदिप जी भुता एवं गांव के नागरिको ने बच्चों को चाकलेट वितरण कि तत् पश्चात् गांव के नागरिक ग्राम सभा में पहुंचे वहां पर सभी ने अपनी अपनी बात रखी ओर कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावगढ़ इतना बड़ा है फिर भी सुविधा नहीं है स्कूल कि बिल्डिंग जर्जर हो रही है उस ओर भी ध्यान देना चाहिए अभी तो संकुल गया है सेन्टर भी गांव से जा सकता है शितला माता मन्दिर कुवी में जिन जिन भी मोटर है उनसे पैसे लिए जाएंगे वो पैसे मन्दिर में काम आएंगे ग्राम पंचायत द्वारा दुकाने निकाल रखी है उनसे भी पैसे लिए जाएंगे पंचायत के काम आएंगे फिर सभी हाई स्कूल पहुंचे वहा पर सर्व प्रथम सरस्वती मा कि पुजा अर्चना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तत् पश्चात् कार्यक्रम चालू किया गया कार्यक्रम में देश भक्ति गीत भाषण आदिवासी नृत्य रामायण एवं हनुमान चालीसा भी बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में आयोजित किये गए एवं सबसे अधिक अंक आने वाले छात्रों को ग्राम पंचायत पुलिस प्रशासन और शिक्षक गण एवं भागीलाल जी कुमावत ने छात्र एवं छात्राओं को माला एवं गमछा पहनाकर ट्रोफी दी गई रैली में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे।