शामगढ़ नगर आगमन पर हुआ जिलाध्यक्ष का राजेश दीक्षित का भव्य स्वागत

शामगढ़ नगर आगमन पर हुआ जिलाध्यक्ष का राजेश दीक्षित का भव्य स्वागत
शामगढ़ । भारतीय जनता पार्टी मंदसौर जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित के प्रथम नगर आगमन पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र कुमार यादव के निवास स्थान पर ढ़ोल धमाके पटाखों व मिठाई के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
जहां जिला अध्यक्ष ने नपा अध्यक्ष की अपने हाथों से भाजपा समर्पण निधि की 10 हजार की रसीद बनाई जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित सर्वप्रथम दोपहर 1 बजे कान्हा मांगलिक भवन पधारे और भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक ली बैठक मे जिला अध्यक्ष के साथ नपा अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुन सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार धीरज संघवी सतीश खुराना जगदीश परमार नपा उपाध्यक्ष डोली बाई रामगोपाल जोशी सभापति पार्षद कृष्णा नवीन फरक्या नंदू कुमावत भी मंचासीन रहें।
जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के निवास स्थान पर पत्रकार साथी राकेश धनोतिया जावेद हुसैन और कैलाश विश्वकर्मा से भी भेंट की और उनके प्रश्नों का जवाब दिया एवं नपा अध्यक्ष शामगढ़ के द्वारा नगर में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की