राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ अपार आईडी की समस्या को लेकर बीएसए को 11 फरवरी को ज्ञापन देगा

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ अपार आईडी की समस्या को लेकर बीएसए को 11 फरवरी को ज्ञापन देगा
गोरखपुर। राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ ने प्रदेश, मंडल, जिला व तहसील के पदाधिकारियों के साथ पंत पार्क गोरखपुर में एक आवश्यक बैठक कर रणनीति बनाया। जिसमें राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ अपार आईडी को लेकर शिक्षा अधिकारियों द्वारा जो दबाव स्कूलों पर किया जा रहा है, के संबंध में जिला बेसिक अधिकारी को 11 फरवरी को ज्ञापन देगा। मालूम हो कि अपार आईडी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। परन्तु आधार कार्ड में छात्र का नाम, जन्मतिथि, लिंग, माता पिता के नाम में त्रुटियों के कारण अपार आईडी नहीं बन पा रही है। बहुत सारे बच्चों के पास आधार कार्ड ही नहीं है। आधार कार्ड बनवाने में जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में अभिभावक तहसील व ब्लाक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कठिन प्रक्रिया के कारण जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ ज्ञापन देगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा गोस्वामी गौरव भारती, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रदेश महामंत्री डा विनीत मिश्र, प्रदेश विधिक सलाहकार श्याम सुन्दर पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष महफूज खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमहंस सिंह, जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुनागर, महामंत्री शिवांश त्रिपाठी, संगठन मंत्री विजय पटेल, जिला मंत्री विवेक श्रीवास्तव, जिला समीक्षा अधिकारी अरुण कुमार रावत, कार्यालय प्रभारी उमेश चौधरी, जवाहर लाल गुप्ता सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।