
महिला पुलिस आरक्षक सहित पति की सड़क हादसे में मौत
रतलाम ।महिला पुलिस आरक्षक सहित पति की सड़क हादसे में मौत फोरलेन पर शनिवार तड़के कार सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों अपने बच्चो सहित शादी समारोह मे शामिल होकर रतलाम लोट रहे थे. मृत महिला पुलिस मे आरक्षक थीं. दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सोप दिए है.
रतलाम के मानक चौक पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक छन्ना डामोर अपने परिवार के साथ बदनावर के पास ग्राम बोरझनी कानवन शादी समारोह मे गई थीं. शनिवार की रात को वह अपने पति अरविंद्र डामोर और दो बच्चो पीरल और श्रेयांस के साथ अपनी कार से वापस रतलाम लोट रही थीं. सुबह चार बजे करीब इंदौर-रतलाम फोरलेन पर सिमलावदा के निकट झालरापाड़ा के यहाँ पीछे से ट्रक में जा घुसी. दुर्घटना में बोरझनी कानवन जिला धार रहवासी झन्ना पति अरविन्द (32) और अरविन्द पिता बालु (32) गंभीर घायल हो गये. थे. सूचना पर बिलपांक पुलिस मोके पर पहुंची. जहा से सभी को इलाज के लिये मेडिकल कालेज पहुंचाया. जहा. दोनों पति पत्नी को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों बच्चो को मामूली चोट आई थीं. मृतिका माणकचौक थाने की आरक्षक थी। मिली जानकारी के मुताबिक डामोर दंपत्ति रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मेडिकल कालेज पहुचे. पीएम के बाद दोनों के शव परिजन को सोप दिए गए।