
आप बनाने जा रही थी जितने की हैट्रिक लेकिन कांग्रेस ने साथ नहीं दिया, भाजपा ने छीनी आप से सत्ता
8 फरवरी शनिवार को विधान सभा चुनाव की मत गणना हुई थी जिसमे भाजपा ने 25 साल बाद सत्ता काबिज की वही दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 67 की जमानत जब्त हो गई तथा 70 सदस्यीय वाली विधानसभा में लगातार तीसरी बार अपना खाता खोलने में नाकाम रही है इससे बड़ी दुर्भाग्य बात और क्या हो सकती जबकि देश की सबसे पड़ी पार्टी हुआ करती थी।
जिसकी आज दिल्ली विधान सभा चुनाव में अपने हारने की हैट्रिक मारी कोई दल तो जितने की हैट्रिक बनाते है लेकिन कांग्रेस ने हारने की हैट्रिक बनाई ये भी बहुत बड़ा सवाल है कांग्रेस के लिए अब कांग्रेस को पार्टी लेवल पर हाई प्रोफाइल बैठक करना चाहिए एवं हारने पर घोर मंथन एवं मनन करना चाहिए हार का ठीकरा एक दूसरे पर ढोलने से अच्छा है की हार पर मनन करना होगा दूसरी बात हर बार कांग्रेस हारने के बाद ईवीएम मशीनों पर ठीकरा फोड़ती है लेकिन अबकी बार किसी कांग्रेस नेताओ का कोई बयान नहीं आया ईवीएम को लेकर उनको पता है की होना जाना कुछ नही है ईवीएम के ऊपर ठीकरा फोड़ने से हालांकि इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में 2.1% का मामूली सुधार हुआ है जबकि उनके कई प्रमुख नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा वहीं कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि वो लोगों का विश्वास फिर से जीतेंगे और 2030 में अपनी सरकार बनाएंगे खेर तब तक तो मामला और भी अलग होगा।
एक नज़र में कांग्रेस से कैसे हुआ आप को नुकसान
