
पीएम श्री नवोदय लेटरल एंट्री टेस्ट कक्षा 9 एवं 11की चयन परीक्षा संपन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि सत्र 2025 -26 के लिये लेटरल एंट्री टेस्ट कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री टेस्ट परीक्षा 2025 परीक्षा केंद्र श्री महावीर स्कूल आलोट पर दिनाँक 8 फरवरी 2025 दिन शनिवार को प्रातः11 से 1.45 बजे तक सुचारू रूप से निर्विघ्न संपन्न हुई।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लेटरल एंट्री टेस्ट कक्षा 9 की 4 सीटों के लिए 595 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 490 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 105 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे जबकि कक्षा 11 के लिए 49 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 40 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 9 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें।
लेटरल एंट्री टेस्ट कक्षा 9 को केंद्राध्यक्ष लखनलाल मालाकार एवं केन्द्र स्तरीय प्रेक्षक अकरम शेख तथा गिरिराज सिंह द्वारा जबकि कक्षा 11 को केंद्राध्यक्ष अमित तिवारी एवं केंद्र स्तरीय प्रेक्षक हेमंत जाटव द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी ,गोपाल लुहार,राम राणावत, नवीन खेतरा,पुष्कर पाटीदार के साथ महावीर विद्यालय के अन्य शिक्षकों,कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।