“आत्मनिर्भर स्वतन्त्र भारत विषय पर प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी सम्पन्न”

================
मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने बताया है कि म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नवम्बर माह की प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी का आयोजन संस्कृत विभाग एवं एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 24.11.2022 को किया गया । संगोष्ठी का विषय “आत्मनिर्भर स्वतन्त्र भारत” रहा।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब मन्दसौर के अध्यक्ष श्री ब्रजेश जी जोशी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हमें आत्मनिर्भर बनाना है तो हमारे अन्दर छिपी हनुमान शक्तियों को जागृत करना होगा । आपने आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी, लोकल फ़ोर् वोकल, मेड इन इण्डिया एवं मेड बाय इण्डिया जैसी आन्दोलनों की आवश्यकता को रेखांकित किया । आपने कहा कि हमारे देश के प्राचीन ग्रन्थों में सारे विषय तकनीकी, ज्ञान-विज्ञान समाहित है, आत्मनिर्भरता के लिए इन सबका अध्ययन आवश्यक है। प्राचीन गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था को आपने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बताया क्योंकि दोनों का ही उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर कोई न कोई हुनर छुपा अवश्य होता है। आवश्यकता है उसे पहचानकर आत्मनिर्भर बनने की है। नई शिक्षा नीति के अनेक विषय हमें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. के.आर. सूर्यवंशी सर ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। आजादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने शासन के द्वारा निर्दिष्ट आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचानल डॉ. प्रीति श्रीवास्तव एवं आभार प्रो. पंकज शर्मा ने माना ।