Uncategorized
लायंस क्लब मनासा द्वारा 126 वां नेत्रदान संपन्न
*लायंस क्लब द्वारा 126 वां नेत्रदान संपन्न*
*मनासा*
*डॉ बबलु चौधरी*
स्वर्गीय भंवरलालजी पोरवाल (भूत) मालाहेड़ा वाला की धर्मपत्नी एवं बाबूलाल कन्हैयालाल रामप्रसाद पोरवाल की पूज्य माताजी
*श्रीमती गीताबाई पोरवाल* का आकस्मिक निधन हो गया।
मरणोपरान्त परिजन द्वारा नेत्रदान को लेकर सहमति प्रदान करी गयी एवं गीताबाई का नेत्रदान करवाया गया।
उक्त नेत्रदान मे गोमाबाई हॉस्पिटल नीमच से डॉ. शैलेन्द्र जी एवं लायंस क्लब मनासा से रमेश मुंदड़ा , प्रकाश झंवर, प्रद्युमन मारु, नितिन जैन , महेश राठी, ललित मुंदड़ा , अश्विन सोनी उपस्थित रहे।