मंदसौर जिलासीतामऊ
हाजी शमशेऱ खाँन बने सीतामऊ अंजुमन कमेटी के नये सदर

******
वही गुफरान लाला नायब सदर
सीतामऊ – सीतामऊ की समस्त मुस्लिम अवाम ने सर्व सहमति से हाजी शमशेर खॉन वल्द अहमद खॉन को अपना नया सदर चुना। समाजजनो ने साफा बांधकर और हार पहनाकर अपने नये सदर की ताजपोशी की और मुबारकबाद दी। बता दे कि सदर चुनने के लिऐ अंजुमन भवन सीतामऊ पर आयोजित हुई मीटिंग मे सीतामऊ मुस्लिम समाज की आठ ही पंचायत ने शिरकत की और अपना समर्थन हाजी शमशेर खॉन वल्द अहमद खॉन को दिया और उन्हें कौम के नये सदर के रूप मे चुना। साथ ही नायब सदर के रूप मे गुफरान लाला को चुना गया।