लाड़ली बहना योजना का लाभ बहनों को दिलाने के लिए ई केवाईसी करने स्वयं सरपंच ने संभाली कमान

************************
समग्र वेब पोर्टल के सर्वर डाउन होने से हो रही परेशानी- सरपंच कुरैशी
दलोदा। समीपस्थ ग्राम पंचायत कचनारा में पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव की हड़ताल होने से प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना का बहनों को लाभ दिलाने के लिए अपनी जनता के लिए जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाते हुए स्वयं सरपंच हारून कुरेशी लैपटॉप लेकर ग्राम पंचायत भवन में बहनों एवं उनके परिवार की समग्र आईडी से आधार लिंक का कार्य कर रहे हैं।
सरपंच हारून कुरेशी ने बताया कि सचिव एवं सहायक सचिव के हड़ताल पर होने से लाडली बहना योजनाओं की ईकेवाईसी में समस्या को देखते हुए मैं स्वयं जनता जनार्दन की सेवा में गांव की समस्त माताओं बहनों सभी को लाडली बहना योजना का लाभ मिले इस भाव को लेकर पंचायत भवन में लैपटॉप लेकर ईकेवाईसी का कार्य कर रहा हूं पर परंतु समग्र आईडी के वेब पोर्टल के सर्वर डाउन होने से बहुत परेशानी हो रही है।