आवक अधिक आने से हॉल सेल मंडी में सब्जीयो के भाव गिरे

आवक अधिक आने से हॉल सेल मंडी में सब्जीयो के भाव गिरे
मंदसौर – थोक सब्जी मंडी में आज सब्जियों के भाव काफी नरम रहे क्योंकि मंडी में सब्जियों कि आवक बहुत ज्यादा हो रही हे। सबसे ज्यादा सब्जी मंडी में टमाटर,फूलगोभी,पत्ता गोभी की आवक अधिक रही जिससे इन सब्जियों के भाव गिरे हैं । वही मेथी की पत्तियों की आवक बहुत कम रही क्योंकि अब सीजन जाने वाला है ।वही नगर में आम शहरी लोगों को सब्जियों के गिरे भाव का लाभ कुछ खास नहीं हो रहा हे । बस शाम के वक्त रोड के किनारे लगने वाले सब्जियों के रिटेलर ठेले कुछ दाम गिरा कर माल निकालने में लग जाते हैं । क्योंकि दूसरे दिन फिर से नया माल जो लाना है ।
सब्जियों के भाव थोक में इस प्रकार रहे -(सुबह 6बजे) आलू 13 -14,प्याज 15 – 22,नींबू 60,मिर्च 35,शिमला मिर्च 20 ,मटर चाइना 15-16,पत्ता गोभी 3, फूल गोभी 3,अदरक 35, बैंगन 10-15, धनिया 8-10, मेथी पत्ता 10,आल 8 -10,गिलकी 40-50,टमाटर 100,150प्रति कैरेट(प्रति कैरेट 24-25 किलो ),ककड़ी 20 (चाइना) ,गाजर 14 (लंबी) 12 (देशी),कद्दू 12-13 ,ब्रोकली 20 ,चुकंदर 10 ,पुदीना 50-60,गराड़ू 30,भिंडी 40,मोगरी 20
(सभी भाव होल सेल में प्रति किलो)