जिला सहकारी बैंक खेजडिया गुराडिया विजय प्रबंधक श्री भादविया का मनाया बिदाई समारोह

जिला सहकारी बैंक खेजडिया गुराडिया विजय प्रबंधक श्री भादविया का मनाया बिदाई समारोह
-सत्यनारायण सुर्यवंशी
सुवासरा- जिला सहकारी बैंक की संस्था खेजडिया गुराड़िया विजय के संस्था प्रबंधक जगदीश चन्द्र भादविया के 20 वर्ष की नोकरी से सेवानिवृत होने पर आज जिला सहकारी बैंक सुवासरा मे बिदाई समारोह आयोजित किया गया
जिसमें जिला सहकारी बैंक मंदसौर के सिईओ सुनील कुमार कछारा सांख्यिकी अधिकारी मुकेश कुमार पालिवाल जिला सहकारी बैंक सुवासरा के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार भलावि जिला सहकारी बैंक पर्यवेक्षक सलीम मंसुरी तरनोद सोसायटी प्रबंधक महोदय रितेश सिकोड़े सुवासरा सोसायटी प्रबंधक हरिराम पाटीदार खेजडिया सोसायटी सहायक प्रबंधक नरेंद्र धनोतिया गुराड़िया विजय सहायक प्रबंधक राधेश्याम व्यास रुणीजा सोसायटी सहायक प्रबंधक धिरपसिह सोलंकी अजयपुर सोसायटी सहायक प्रबंधक बालुसिह राठोड़ व जिला सहकारी बैंक के समस्त कर्मचारी व सुवासरा सोसायटी रुनिजा तरनोद अजयपुर खेजडिया गुराड़िया विजय छह सोसायटी के समस्त कर्मचारी सेवानिवृत्त सामोरह मे उपस्थित थे।