भील सेवा संगठन ने मनाया रामापुरा के स्थापक अरावली सम्राट महाराजा रामाभील का जन्मोत्सव

भील सेवा संगठन ने मनाया रामापुरा के स्थापक अरावली सम्राट महाराजा रामाभील का जन्मोत्सव
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नीमच जिले के रामपुरा नगर की नींव रखने वाले कनेरा से लेकर गागरोंन तक 56 राजाओं के महाराजा रामाभील की जयंती के उपलक्ष में भील सेवा संगठन रामपुरा नीमच द्वारा 5 फरवरी 2025 को भव्य रैली व सभा का आयोजन किया गया।
रामपुरा का नाम भी महाराजा रामाभील के नाम पर रामापुरा रखा गया था जो कालांतर मे रामपुरा हो गया रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची जहां मुख्य अतिथि मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू जी व सभी अतिथियों का आयोजन समिती ने पुष्प माला पहनाकर व साफा बंधाकर साथ ही महाराजा रामाभील का चित्र भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया विधायक मारु ने सभा को संबोधित करते हुए रामपुरा में महाराजा रामा भील का भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि भील समाज देश का पहला समाज है भीलों का गौरवशाली इतिहास रहा है इतने बड़े और वीर महाराजा को पूरा सम्मान दिया जाएगा जिसके वे हकदार है उनकी बहुत बड़ी मूर्ति के साथ एक गार्डन व समाज प्रतिवर्ष बैठकर कार्यक्रम कर सके ऐसी भूमि उपलब्ध करवा कर मूर्ति लगवाएंगे साथ ही महाराजा रामा भील के आराध्य आदि देव महादेव का एक मंदिर भी बनवाएंगे उन्होंने कहा कि रामपुरा मनासा सहित नीमच जिले में भील समाज बहुत बड़ी संख्या में निवास करता है इसलिए उनके पुरखे व पुरे क्षेत्र के महाराजा को पूरा सम्मान दिलाएंगे साथ ही उन्होंने कहा टंट्या भील आजादी के एसे महानायक थे जिनके नाम से अंग्रेज कांपतते थे एवं भगवान बिरसा मुंडा के बारे कहां की अंग्रेजी हुकुमत को हिला देने वाले बिरसा मुंडा आदिवासीयों के ही नही पुरे राष्ट्र का गौरव है और राणा पूंजा भील के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा की चित्तोडगढ का इतिहास सब जानते है की उस रण मे भीलों की कितनी अहम भूमिका रही साथ ही उन्होंने समाज शिक्षित हो जागरूक हो और आगे बड़े इस बात पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पवन भील जिला सचिव भील सेवा संगठन, लक्ष्मण खाटकी जिला प्रभारी भील सेवा संगठन, लालाराम भील जनपद सदस्य व अध्यक्ष आयोजन समिती, राज मांडोतीया, राजु कटारा, कृषभ मांडोतीया, सुरज , मोहन , श्यामलाल खाटकी, विरम सुरावत, राकेश ओसारी, मुकेश मांडोत, मदन खाटकी, रोहीत दायणा, भेरु बडेरा, कमलेश बडेरा, कारुलाल कबाड़ी, शेषपाल तावड, विराट भील, रामलाल बाडून्द, रामलाल बडेरा, नंदलाल बाडून्द, कारुलाल लोची, ज्ञानसिंह, गौरव मुच्छाल, आदि युवा उपस्थित रहे।
जिन्होने आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का व कार्यक्रम में पधारे सभी भाई बड़े बुजुर्ग माता बहनों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।