मनोरंजनमंदसौरमंदसौर जिला
थारो म्हारो प्रेम फिल्म के माध्यम से मालवी भाषा व क्षेत्रीय कलाकारों को बड़े परदे पर आने का मिलेगा सौभाग्य

थारो म्हारो प्रेम फिल्म के माध्यम से मालवी भाषा व क्षेत्रीय कलाकारों को बड़े परदे पर आने का मिलेगा सौभाग्य
मन्दसौर। मजदूर कल्याण समिति द्वारा आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में अतिथि के रूप में पधारे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, विधायक विपिन जैन, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, फिल्म थारो म्हारो प्रेम के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौर एवं टीम, सांसद प्रतिनिधि बंशी भाई राठौर, भाजपा नेता जगदीश बैरागी. भाजपा नेता पुलकित पटवा आदि उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मजदूर कल्याण समिति अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने किया।
इस विशेष अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मैं फिल्म थारो म्हारो प्रेम निर्माता राजेंद्र राठौर टीम के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहभागीता करने पहुंचे, जंहा पर श्री राठौर का सभी अतिथियों ने बड़ी आत्मीयता के साथ स्वागत कर बधाइयाँ दी। भाजपा जिलाध्यक्ष रर राजेश दीक्षित ने पूरे मंच को संबोधित करते हुए कहा की ,थारो म्हारो प्रेम फिल्म के निर्माता एवं पूरी टीम को मैं बड़ी आत्मीयता के साथ बधाइयाँ देना चाहता हूँ, जिन्होंने हमारी मालवी भाषा और क्षेत्रिय कलाकारों को बड़े परदे पर आने का सौभाग्य प्राप्त कराया।
अपने संबोधन में विधायक विपिन जैन ने कहा की राठौड़ साहब सपनों की नगरी मुंबई को मंदसौर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी और ऊँचे पहाडों वाली देवडुंगरी माता की नगरी ले आये। जहां ये भव्य विशाल सामूहिक विवाह कार्यक्रम हो रहा है, मैं स्वयम अपने आपको आपकी टीम का सदस्य मानता हूं, क्योंकि आप हमारे शेत्र की प्रतिभाओं के सपनों को साकार कर रहे हो मैं आपकी पूरी टीम के साथ हूँ।
इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौर ने कहा की सांसद महोदय भी इस भव्य आयोजन में पधारने वाले थे पर दिल्ली से मंदसौर पधारने में लेट होने के कारण नही आ पाये पर उनके प्रतिनिधि के रुप में आया और सांसद जी का संदेश लाया आपने अपने शुभ कामना संदेश में कहा की विवाह के पवित्र बंधन में बंधे सभी नव जोड़ों को पूरे संसदीय शेत्र की और से शुभकामना और बधाइयाँ खुशहाल और उज्जवल भविष्य की ईश्वर के कामना और मालवीय भाषा मैं बन रही भव्य फिल्म थारो म्हारो प्रेम के निर्माता राजेंद्र राठौड़ और पुरी टीम को विशेष बधाइयाँ जिन्होंने हमारे संसदीय शेत्र की प्रतिभावान कलाकारों का आडीशन के माध्यम से सिलेशन किया। थारो मारो प्रेम फिल्म के माध्यम से मालवी सिनेमा की शुरुआत हो रही है जो आने वाली पीढ़ी को बोली से अवगत कराएगी और हमारे यहां के कलाकारों को सिनेमा क्षेत्र में अवसर मिलेंगे।