जांगड़ा पोरवाल महासभा के तत्वाधान में सेठ राम लाल जी की जयंती धूमधाम से मनाई.

=================================
मंदिर निर्माण हेतु 511000/देने की घोषणा.
सुवासरा पास के ग्राम के अति प्राचीन श्रीराम द्वारा धलपत मैं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज की प्रेरणा से एवं संत श्री 108 शंभू राम जी महाराज के सानिध्य में 31 मार्च 2023 को भक्त प्रवर सेठ श्री रामलाल जी की जन्म जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गया जो कि ग्राम मे मार्गो से होती हुआ सेठ जी के प्राचीन हवेली पहुंची जहां पर आरती की गई
उसके पश्चात शोभा यात्रा पुणे रामद्वारा लौटाई रास्ते भर में ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया कार्यक्रम के प्रारंभ में सेठ श्री रामलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें उनके श्री गिरजा शंकर दानगढ़ एवं परिवारजनों माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात सुवासरा पोरवाल समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी पीरुलाल डपकरा जांगड़ा पोरवाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश रतनावत रामगोपाल घटिया एरा वाले मंदसौर महासभा के सचिव बलराम दानगढ़ उपाध्यक्ष राधेश्याम मंडवारिया कोषाध्यक्ष रामनिवास रत्नावत चोमेला वाले प्रवक्ता अरविंद पोरवाल चोमेला वाले महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरा लाल सेठिया नागदा वरिष्ठ सदस्य ओम मुजावदिया सुनील मादलिया सुवासरा ओम प्रकाश मंदलीया मार साहब धन खेड़ी वाले सुवासरा महेश डपकरा मावा वाला सुवासरा चोमेला पोरवाल समाज के अध्यक्ष राधेश्याम मादलिया रमेश कोठारी वसई प्रकाश मोदी कयामपुर समर्थमल पोरवाल पिपलिया मंडी शिवनारायण काला सुवासरा शामगढ़ से पधारे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश सोनी राधेश्याम वेद महान घनश्याम मेहता कैलाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष ना प, नरेंद्र मुजावदिया शामगढ़ रमेश मोदी गरोठ ओम चौधरी ट्रैक्टर वाले मंदसौर गोवर्धन लाल फरक्या ट्रैक्टर वाले शामगढ़ नगर परिषद सुवासरा की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा मंदलिया सुवासरा श्रीमती श्रद्धा रतनावत शामगढ़ श्रीमती शशि दानगढ़ श्रीमती सपना चोमेला महेंद्र पोरवाल प्रमोद फरक्या विनोद डपकरा सुवासरा पार्थ रत्नावत के साथ ही अनेक भक्तजनों द्वारा पुष्पमाला अर्पित की गई सर्वप्रथम संत श्री शंभू राम जी महाराज का स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया
सेठ श्री रामलाल जी के जीवन पर पीरुलाल डपकरा सुवासरा एवं शामगढ़ से पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सोनी द्वारा सेठ जी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सेठ राम लाल जी द्वारा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में बावड़ी किया रामद्वारा का निर्माण किया हुआ है एवं नरसिंह भगत के अवतार के रूप में धलपत में उनका आवत्रण हुआ था एवं सेठ श्री रामलाल जी का मंदिर उनकी कर्म स्थली में बनना चाहिए
वही जांगड़ा पोरवाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश रत्नावत ने जांगड़ा पोरवाल महासभा के स्थापना से लेकर आज तक किए गए कार्य का वर्णन करते हुए कहा कि हमारी महासभा द्वारा सफलता पूर्वक शामगढ़ नगर में 5 परिचय सम्मेलन करवा चुके हैं साथ ही साथ समाज के हित में अनेकों कार्य करते हुए सेठ श्री रामलाल जी की जन्म जयंती मनाने की आगामी माह में जांगड़ा पोरवाल महासभा के तत्वाधान में सुवासरा में परिचय सम्मेलन कराने की घोषणा की साथ ही साथ हर वर्ष सेठ श्री रामलाल जी की जन्म जयंती मनाने की घोषणा भी की गई
इसी के साथ सेठ श्री रामलाल जी के मंदिर निर्माण हेतु 511000 की घोषणा रामगोपाल घटिया एरा वाले मंदसौर की ओर से देने की घोषणा की गई सेठ श्री के जीवन पर आधारित एक रंगीन पुस्तिका के प्रकाशन की घोषणा भी की गई है
इसके पश्चात मंचासीन आशीर्वाद दाता संत श्री शंभू राम जी महाराज द्वारा सेठ जी के जीवन पर अनेकों किस्से सुनाएं एवं उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्यों के बारे में बताया समाज में एक रहने का संदेश दिया नेक बनने का संदेश दिया एवं धार्मिक कार्यों में आस्था रखते हुए सहयोग करने का संदेश भी दिया इसी के साथ महा आरती की गई एवं उपस्थित अपार जन समुदाय ने संत श्री 108 शंभू राम जी महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत में जांगड़ा पोरवाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश रत्नावत द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद आभार प्रकट किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरविंद पोरवाल चोमेला द्वारा किया गया