मल्हारगढ़मंदसौर जिला

विद्यार्थी मोबाइल का सावधानी से करें उपयोग, साइबर अपराधों से रहे सावधान- श्री कुमावत

बालागुढ़ा में साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन हुआ

मन्दसौर। एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुढ़ा में पुलिस थाना पिपलियामंडी टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों को मोबाइल की सही तरह से उपयोग करने एवं साइबर अपराधों से सावधान रहने हेतु एक सेमिनार के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस थाना पिपलिया मंडी के सब इंस्पेक्टर श्री नितिन कुमावत द्वारा बताया गया कि साइबर सुरक्षा बहुत आवश्यक है। किसी भी अनजान काल से सावधान रहें। आनलाइन प्लेटफार्म पर सावधानी बरतें। अपनी गोपनीयता सुरक्षित रखें। आजकल बहुत नये नये एप और गेम्स आ गये है और वह सभी आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर आपको परेशान कर सकते हैं।
आपने कहा कि आजकल मोबाइल पर साइबर अपराध की गतिविधियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आपराधिक तत्व आपकी गोपनीय जानकारी को चुराकर आपको पैसे की डिमांड कर सकते हैं या किसी अन्य रूप से ब्लैकमेल कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए। साथ ही इंस्टाग्राम, फेसबुक या नए-नए गेम्स पर पूरी सावधानी के साथ में सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार के बड़ों के मार्गदर्शन में ही उपयोग करना चाहिए। सावधानी ही इसका एक मात्र समाधान है। किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास नहीं करना चाहिए।साथ ही किसी पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को फेसबुक इंस्टाग्राम के किसी भी सोशल साइट पर स्वीकार नहीं करना चाहिए।
महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने द्वारा बालिकाओं को गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गई साथ ही अनजान व्यक्तियों को अपने मोबाइल नं शेयर नहीं करें। किसी भी अप्रिय स्थिति में अपने माता-पिता को सूचित करें।
गत दिवस बालागुढ़ा के युवक कांतिलाल पोरवाल का सड़क दुर्घटना में निधन होने पर श्रद्धांजलि दी और इस घटना से सबक लेते हुए बताया कि युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। अपने अपने परिवार में सभी को सूचित करना चाहिए।
सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश पाटीदार द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। मोबाइल का कम से कम उपयोग करें।
इस अवसर पर पुलिस थाना पिपलिया से सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार कुमावत, सत्येंद्र सैनी, महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने, हेड कांस्टेबल रामनारायण नागदा, कांस्टेबल धनपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। पुलिस थाना टीम का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि एवं विद्यालय शिक्षक परिवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक राजाराम कुमावत, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र गुप्ता, हेमंत कुमार सुथार, दयानंद पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, कमलेश पाटीदार, राजेंद्र आर्य, मांगीलाल मीणा, श्रीमती गंगा मकवाना, श्रीमती सुधा तिवारी, मिश्रीलाल बारेठ, विष्णु पाटीदार, जयंत पाटीदार, शैलेश शुक्ला, असुता पाटीदार, सोहनलाल कारपेंटर, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।‌ कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश पाटीदार ने किया तथा आभार शिक्षक जगदीशचन्द्र गुप्ता ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}