समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 फरवरी 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////
नीमच की बेटी देविशा ने किया राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन
68वी राष्ट्रीय विद्यालयीन जिमनास्टिक प्रतियोगिता में टॉप 5 में बनाया स्थान
नीमच। नीमच का नाम खेलों में हमेशा से ही ऊंचा रहा है। इस बार फिर में एक बार नीमच की एक बेटी ने जिमनास्टिक्स में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप 5 में स्थान बनाकर नीमच का नाम गौरवान्वित किया है।
नीमच शहर की नीमचसिटी की रहने वाली देविशा पिता गजेंद्र(पीयूष) चौधरी ने दिनांक 02 से 03 फरवरी 2024 तक पश्चिम बंगाल के कोलकाता के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 68वी शालेय राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता अंडर 17 वर्ग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश भर से आई सैकड़ों खिलाड़ियों में 5वे स्थान पर आई।
देविशा नीमच जिले से पहली ऐसी जिम्नास्टिक खिलाड़ी है जिसने ये मुकाम हांसिल किया है।
देविशा के कोच राजकुमार सिन्हा ने बताया कि यह हमारे पूरे शहर ही नही पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि देशभर के विभिन्न राज्यों की राष्ट्रीय प्रतिभागियों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर देविशा चौधरी ने अपना स्थान बनाया। देविशा ने जिम्नास्टिक की अनइवन बार पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और टॉप 5 में रही। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी नीमच के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तरीय और राज्य स्तरीय पर खेल चुके है।
नीमच पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
देविशा और कोच राजकुमार सिन्हा के नीमच पहुंचने पर भोलियावास स्थित मिताई एक्रोमेनिएक्स जिम्नास्टिक सेंटर पर एक स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें खिलाड़ी देविशा को शुभकामनाएं देने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, बाबूलाल गौड़, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, मालवीय जी, शबनम खान मेडम, उमाकांत पुरोहित, ईश्वर सिंह चौहान, दिलीप रावल, राहुल चौधरी, मुकेश भेपारिया, राकेश सिन्हा, रुक्मणी देवी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
========
निरोग्यम नीमच अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे से कोई छूटे नही, शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनश्चित हो- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 4 फरवरी 2025, निरोग्यम नीमच अभियान में जिले में डोर-टू-डोर सर्वे से कोई घर, परिवार वंचित ना रहे, सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शतप्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य हांसिल किया जाए। नोडल जिला अधिकारी संबंधित गांव का नियमित रूप से भ्रमण कर, अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए,कि निरोग्यम नीमच अभियान के तहत निक्षय 100 दिवसीय अभियान में टी.बी. का सर्वे कर, संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग एवं एक्स रे का कार्य किया जाना है। सुपोषण अभियान के तहत सभी सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें फूड बास्केट वितरित की जाना है। मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी बच्चों का टीकाकरण करवाना है। टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का चिंहाकन कर शतप्रतिशत सेचुरेशन किया जाना है। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की सभी चार ए.एन.एसी. (प्रसव पूर्व जॉच) सुनिश्चित किया जाना है। इस अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन कर, उन्हें आवश्यक दवाईयॉं वितरित की जाना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उनकों उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जाना है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निरोग्यम नीमच अभियान के तहत उक्त पैरामीटर्स पर शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए।
अपंजीकृत, अबीमाकृत एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें-कलेक्टर
बैठक में कलेक्टर ने अपंजीकृत, अबीमाकृत एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होने कहा, कि आर.टी.ओ. जिले में अनरजिस्ट्रर्ड, अनइंश्योर्ड वाहनों और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर पुलिस के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करें। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया, कि खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं अवैध भण्डारण पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें और अवैध उत्खनन परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही करें।
सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ दिलाए-श्री चंद्रा
बैठक में कलेक्टर ने अक्षय ऊर्जा अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. नीमच को निर्देश दिए कि वे पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर, पात्र अधिकाधिक, उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाए और घरों पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाए।
कलेक्टर ने प्रति माह 300 यूनिट खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध कर, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण करवाकर, घरों पर सौलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अस्थाई विद्युत कनेक्शन से सिंचाई करने वाले जिले के लगभग 4 हजार किसानों को प्रेरित कर, उनके खेतों पर सौलर पम्प स्थापित करवाए। कलेक्टर ने जिले की सभी आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आंगनवाडी बनाने और उन्हें अपग्रेड करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत जिले की शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करने, आगामी मार्च अंत तक 6 हजार पशुपालकों के केसीसी बनाने तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शेष रहे हितग्राहियों का सर्वे करवाकर, उनका पीएम आवास सूची में नाम शामिल करवाने के निर्देश भी दिए। जिससे, कि उन्हें आगामी दिनों में पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके।
===========
विकासखण्ड स्तर पर जनप्रतिनीधियों नें किया निरोग्यम् अभियान का शुभारंभ
आज से प्रारंभ हुआ घर घर सर्वे अभियान
नीमच 04.02.2025। जिला कलेक्टर श्री हिमांषु चन्द्रा के निर्देषन में जनप्रनिधियों के सहयोग के आयोजित किये जाने वाले निरोग्यम् नीमच अभियान का विकासखण्ड स्तरीय शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा किया गया। विकासखण्ड मनासा मुख्यालय में अभियान का शुभारंभ मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध माधव मारू द्वारा रैली को हरी झंडी को दिखा कर किया गया । वही विकासखण्ड जावद में आषा कार्यकर्ता की मानव श्रंखला बना कर जागरूकता का संदेष देते हुए अभियान का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री सोहन माली जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण द्वारा किया किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वय सुश्री प्रिती संघवी नाहर एवं श्री पवन बारिया ने उपस्थित आषा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को सर्वे हेतु रवाना करते हुए आवष्यक मार्गदषन प्रदाय किया तथा समस्या होने पर त्वरित निकराकरण हेतु आष्वस्त किया । निरोग्यम नीमच शुभारंभ का मनासा में संचालन खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. भालय ने किया तथा जावद में प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेष मीणा नें किया ।
==========================
निरोग्यम नीमच स्वास्थ्य सुरक्षा का महत्वपूर्ण अभियान है-श्री परिहार
‘’निरोग्यम नीमच अभियान‘’ नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा की अभिनव पहल है-श्री चौहान
विधायक श्री परिहार एवं जि.प.अध्यक्ष श्री चौहान ने नीमच में किया निरोग्यम नीमच अभियान का शुभारंभ
नीमच 4 फरवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रारंभ 21 दिवसीय ‘’निरोग्यम् नीमच अभियान’’ बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने मंगलवार 4 फरवरी को जिला चिकित्सालय नीमच में निरोग्यम् नीमच वृहद जागरूकता रैली को रवाना कर, निरोग्यम् नीमच अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने हरी झण्डी दिखाकर, वृहद निरोग्यम् नीमच जागरूकता रैली को रवाना कर, निरोग्यम् नीमच अभियान का शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने निरोग्यम् नीमच अभियान की सराहना करते हुए कहा, कि यह अभियान जिले के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। इसके माध्यम से जिले के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। निरोग्यम् नीमच जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय नीमच से प्रारंभ होकर शहर में सब्जी मण्डी, कमल चौक, घण्टाघर, नयाबाजार, बारादरी, फ्वारा चौक, सहित विभिन्न मार्गो से होकर पुन: जिला चिकित्सालय आकर रैली का समापन हुआ। रैली में आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य अमला एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे।
इस मौके पर एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.आर.के.खाद्योत, डॉं.संगीता भारती, डॉ.विजय भारती व अन्य चिकित्सकगण, स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मनासा में विधायक श्री मारू ने किया ‘’निरोग्यम नीमच अभियान’’ का शुभारंभ
जिले के उपखण्ड मुख्यालय मनासा में ‘’निरोग्यम नीमच अभियान’’ का शुभारंभ विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने एसडीएम श्री पवन बारिया, बीएमओ डॉ.बी.एल.भायल की उपस्थिति में किया। इस मौके पर विधायक ने वृहद निरोग्यम नीमच जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उल्लैखनीय है, कि निरोग्यम् नीमच अभियान में 100 दिवसीय मिशन अभियान, आयुष्मान भारत सुपोषण अभियान, मिशन इंद्रधनुष, कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, जन्मजात विकृति वाले बच्चों का डोर-टू-डोर सर्वे कर, शेष हितग्राहियों का चिन्हांकन कर, शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जावेगा। जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाकर आवश्यकतानुसार फूड बास्केट भी वितरित की जावेगी।
===============
पी.एम.आवास योजना के तहत सर्वे कर शेष पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में जोड़े-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 91 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 4 फरवरी 2025, प्रधामंत्री आवास योजना के तहत शेष रहे पात्र हितग्राहियों के नाम पी.एम.आवास सूची में जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिले में गुणवत्तापूर्ण सर्वे कर, सभी शेष रहे पात्र हितग्राहियों के नाम सर्वे सुची में शामिल किए जाए। कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे में वंचित ना रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए सभी जनपद सीईओ को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जाट के इकबाल हुसैन ने जमीन का कब्जा दिलाने, भगवानपुरा की अनिता मोगिया ने आवासीय पट्टा दिलाने, बामनिया के सालिगराम ने रास्ते की भूमि पर त्रुटि कर, अधिक रकबा दर्ज हो जाने से त्रुटि सुधार करवाने, बरूखेडा के भेरूलाल मेघवाल ने वारिसानों द्वारा भरण पोषण से वंचित करने पर स्व अर्जित भूमि से वारिसानों के नाम हटाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मण्डी गेट नीमच की मांगीबाई भील, ग्वालटोली के ताराचंद, रतनगढ के गोपालकृष्ण राठौर, धरेरिया कलां के मोहम्मद सिद्दी कुरैशी, चीताखेडा की अवंति बाई, बघाना के सलमान, लक्ष्मी चांदमल, गिरदौडा के किशन सिह, बिसलवास की जानीबाई नाथ, लासुर के योगेश पाटीदार, जावद के जगदीश धाकड़, बांगरेड खेडा के जोरसिह बंजारा, विकास नगर नीमच की सुनीता चांवला, मनासा के अनिल नागदा, नीमच सिटी के असरफ खां, पिपलिया बाग के मेहम्मुद खा, अरनिया मानगिर की भूरीबाई, सिंगोली की सलमा बानो, शांतिबाई गर्ग, दडोली के मनसुख दास, रामपुरा की कुसुम करेल, इनायत पुरा रामपुरा की राधा मोर्य, हुडको कॉलोनी नीमच की अनिता यादव, नीमच सिटी की दुलीबाई मीणा, मनासा के जगन्नाथ गाडी लौहार, लखनसिह गाडी लौहार एवं जमुनियाकला की सुमित्राबाई ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई। जिस पर कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिए गए है।
=============