शामगढ़घटनामंदसौर जिला

शामगढ़ में बंद कमरे में मिला स्वास्थ्य कर्मी का शव, पुलिस जांच में जुटी

शामगढ़ में बंद कमरे में मिला स्वास्थ्य कर्मी का शव, पुलिस जांच में जुटी 

शामगढ़।मन्दसौर  जिले क़े शामगढ़ में वार्ड क्रमांक 1 छोड़फाड़ चौक में किराये क़े घर में निवासरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खजूरीपंथ सेक्टर सुपरवाइजर नरेंद्र सहरिया क़े बंद कमरे में बदबू आने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा खोला गया।
टी धर्मेंद्र शिवहरे सूचना पर मय पुलिस बल मोके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोलने पर कर्मचारी नरेंद्र सहरिया का शव नजर आया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। तथा आवश्यक निर्देश दिए।

शामगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला, तो देखा कि नरेंद्र सहरिया का शव फर्श पर पड़ा था और आशंका है की अपने घर मे गिरने से चोट लगने की वजह से मृत्यु हुई हो पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह मौत हादसा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी

नरेंद्र सहरिया श्योपुर जिले के निवासी होकर मंदसौर जिले शामगढ़  क्षेत्र के गांव खजूरीपंथ में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं। और शामगढ़ केवार्ड क्रमांक 1 छोड़फाड़ चौक में किराये क़े घर में निवासरत थें।

जानकारी के अनुसार सहारिया पिछले तीन दिनों से हॉस्पिटल में काम पर नहीं आए तो डॉक्टर मनीष दानगढ द्वारा कर्मचारी दीपक खरे को नरेंद्र को बुलाने के लिए भेजा गया। लेकिन जब दिपक खरे सहारिया के घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद और बदबू आ रही थी।बंद कक्ष में बदबू आने की जानकारी मनीष दानगढ़ को दी गई उसके पश्चात मनीष दानगढ़ ने पुलिस को सूचित किया।

उल्लेखनीय है कि 2017 से नरेंद्र सहरिया इसी कमरे में किराए से रह रहे थे। मकान मालिक रमेश चंद्र फलसावदिया ने एडिशनल एसपी हेमलता कुरील को बताया कि आज सुबह 11:00 बजे उक्त कर्मचारी घर के बाहर नजर भी आए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}