समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 फरवरी 2025 मंगलवार
////////////////////////////////////
कलेक्टर ने सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से निरोग्यम् नीमच अभियान से जुडने का किया आह्वान
निरोग्यम् नीमच अभियान के तहत आज से जिले में प्रारंभ होगा डोर-टू-डोर सर्वे
निरोग्यम् नीमच अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 3 फरवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले में निरोग्यम् नीमच अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए तीनों विकासखण्ड में 6 स्थानों क्रमश: नीमच, जावद, सिंगोली, मनासा, कुकडेश्वर एवं रामपुरा, में प्रशिक्षण सोमवार को संबंधित एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी, एवं एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर मेडिकल आफिसर, परियोजना अधिकारी बाल विकास, सी.एच.ओ., आर.बी.एस.के. मेडिकल आफिसर, सी.एच.ओ. ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
नीमच के टाउन हाल में प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए एस.डी.एम. नीमच श्री संजीव साहू ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि निरोग्यम् नीमच अभियान स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी को अपना योगदान देना है। श्री साहू ने कहा, कि फील्ड सर्वे के दौरान चिन्हांकित होने वाले मरीजो का प्रतिदिन ब्लाक की टीम द्वारा फालोअप किया जावेगा। चिन्हित मरीजो में जिसे भी पोषण आहार की आवश्यकता होगी उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराया जावेगा। श्री साहू ने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड इस अभियान के दौरान बनाना है, यदि किसी को कार्ड बनाने में समस्या आ रही है तो कारण सहित सूची ब्लाक स्तर पर उपलब्ध कराए।
टाउन हाल नीमच में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बी.एल.सिसोदिया, डा.आर.के खघोत, डा.विजय भारती, डा. मनीष यादव, बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल, सीडीपीओ सुश्री पायल पाल, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे ने अभियान के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
विकासखण्ड जावद में सिविल हास्पिटल जावद के डोम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली के डोम में आयोजित प्रशिक्षण में एस.डी.एम. जावद सुश्री प्रीती संघवी नाहर बीएमओ डा.राजेश मीणा एवं सी.डी.पी.ओ. श्री फखरूद्दीन बोहरा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 100 दिवसीय निक्षय अभियान में संभावित मरीजो की स्क्रीनिंग एवं एक्स रे, मिशन इंद्रधनुष अभियान में छूटे बच्चों का टीकाकरण, आर.बी.एस.के. के तहत जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार, संभावित कुष्ठ रोग के मरीजों का चिन्हांकन एवं उपचार, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उनकों एन.आर.सी. में रैफर करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।
इसी प्रकार विकासखण्ड मनासा के मनासा, कुकडेश्वर एवं रामपुरा में एस.डी.एम. श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने निरोग्यम् नीमच अभियान से जुडे सभी अधिकारी कर्मचारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सूक्ष्म मानिटरिंग करने के निर्देश दिये है। साथ ही जिला स्तरीय नोडल अधिकारीयों को भी क्षेत्र का भ्रमण कर, सतत् मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने जिले के सभी जनप्रतिनधियों, सरपंचों एंव सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया हैं।
=================
आई.टी.आई.नीमच में युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला 7 फरवरी को
नीमच 3 फरवरी 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (डुंगलावदा) में 7 फरवरी 2025, का युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए, रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित कम्पनियों व जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी अभ्यर्थी स्वंय प्राप्त करें। मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर आएं। युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्पनी अपनी स्टॉल लगाना चाहती है, वह मो. नम्बर 9429003300 पर सम्पर्क कर सकती हैं। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने जिले के अधिकाधिक युवाओं से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
================
एम.पी.ई-डिस्ट्रिक पोर्टल एवं लोकसेवा केंद्र 4 से 10 फरवरी तक बंद रहेंगे
नीमच 3 फरवरी 2025, लोकसेवा प्रबंधक नीमच श्री आशिष जैन ने बताया कि एम.पी.ई- डिस्ट्रिक पोर्टल का नये सर्वर इनफ्रा पर माईग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है, अत: उक्त कार्य के लिए एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल 4 फरवरी की रात्रि से 10 फरवरी तक पूर्णत: बंद रहेगा। इस अवधि में एम.पी.ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर सभी सेवाएं बाधित रहेगी। श्री जैन ने बताया, कि उक्त अवधि में जिले में संचालित सभी लोक सेवा केंद्र भी बंद रहेंगे।
===================
कलेक्टर ने सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से निरोग्यम् नीमच अभियान से जुडने का किया आह्वान
निरोग्यम् नीमच अभियान के तहत आज से जिले में प्रारंभ होगा डोर-टू-डोर सर्वे
निरोग्यम् नीमच अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 3 फरवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले में निरोग्यम् नीमच अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए तीनों विकासखण्ड में 6 स्थानों क्रमश: नीमच, जावद, सिंगोली, मनासा, कुकडेश्वर एवं रामपुरा, में प्रशिक्षण सोमवार को संबंधित एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी, एवं एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर मेडिकल आफिसर, परियोजना अधिकारी बाल विकास, सी.एच.ओ., आर.बी.एस.के. मेडिकल आफिसर, सी.एच.ओ. ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
नीमच के टाउन हाल में प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए एस.डी.एम. नीमच श्री संजीव साहू ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि निरोग्यम् नीमच अभियान स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी को अपना योगदान देना है। श्री साहू ने कहा, कि फील्ड सर्वे के दौरान चिन्हांकित होने वाले मरीजो का प्रतिदिन ब्लाक की टीम द्वारा फालोअप किया जावेगा। चिन्हित मरीजो में जिसे भी पोषण आहार की आवश्यकता होगी उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराया जावेगा। श्री साहू ने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड इस अभियान के दौरान बनाना है, यदि किसी को कार्ड बनाने में समस्या आ रही है तो कारण सहित सूची ब्लाक स्तर पर उपलब्ध कराए।
टाउन हाल नीमच में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बी.एल.सिसोदिया, डा.आर.के खघोत, डा.विजय भारती, डा. मनीष यादव, बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल, सीडीपीओ सुश्री पायल पाल, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे ने अभियान के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
विकासखण्ड जावद में सिविल हास्पिटल जावद के डोम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली के डोम में आयोजित प्रशिक्षण में एस.डी.एम. जावद सुश्री प्रीती संघवी नाहर बीएमओ डा.राजेश मीणा एवं सी.डी.पी.ओ. श्री फखरूद्दीन बोहरा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 100 दिवसीय निक्षय अभियान में संभावित मरीजो की स्क्रीनिंग एवं एक्स रे, मिशन इंद्रधनुष अभियान में छूटे बच्चों का टीकाकरण, आर.बी.एस.के. के तहत जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार, संभावित कुष्ठ रोग के मरीजों का चिन्हांकन एवं उपचार, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उनकों एन.आर.सी. में रैफर करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।
इसी प्रकार विकासखण्ड मनासा के मनासा, कुकडेश्वर एवं रामपुरा में एस.डी.एम. श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने निरोग्यम् नीमच अभियान से जुडे सभी अधिकारी कर्मचारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सूक्ष्म मानिटरिंग करने के निर्देश दिये है। साथ ही जिला स्तरीय नोडल अधिकारीयों को भी क्षेत्र का भ्रमण कर, सतत् मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने जिले के सभी जनप्रतिनधियों, सरपंचों एंव सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया हैं।
=================
आई.टी.आई.नीमच में युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला 7 फरवरी को
नीमच 3 फरवरी 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (डुंगलावदा) में 7 फरवरी 2025, का युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए, रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित कम्पनियों व जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी अभ्यर्थी स्वंय प्राप्त करें। मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर आएं। युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्पनी अपनी स्टॉल लगाना चाहती है, वह मो. नम्बर 9429003300 पर सम्पर्क कर सकती हैं। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने जिले के अधिकाधिक युवाओं से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
================
एम.पी.ई-डिस्ट्रिक पोर्टल एवं लोकसेवा केंद्र 4 से 10 फरवरी तक बंद रहेंगे
नीमच 3 फरवरी 2025, लोकसेवा प्रबंधक नीमच श्री आशिष जैन ने बताया कि एम.पी.ई- डिस्ट्रिक पोर्टल का नये सर्वर इनफ्रा पर माईग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है, अत: उक्त कार्य के लिए एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल 4 फरवरी की रात्रि से 10 फरवरी तक पूर्णत: बंद रहेगा। इस अवधि में एम.पी.ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर सभी सेवाएं बाधित रहेगी। श्री जैन ने बताया, कि उक्त अवधि में जिले में संचालित सभी लोक सेवा केंद्र भी बंद रहेंगे।
===================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 3 फरवरी 2025, जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सोमवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, एवं कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात फरवरी माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग,जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
=============
जिला जेल में हास्य योग कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 3 फरवरी 2025, जिला जेल कनावटी(नीमच) में रविवार को हास्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक एवं जिला अस्पताल नीमच में पदस्थ डॉ.संगीता भारती द्वारा इंदौर से उपस्थित योग मित्र एवं हास्य गुरू श्री रमेश मौर्य के माध्यम से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री रमेश मौर्य ने हास्य प्रसंगों की प्रस्तुति दी।
बंदियों ने जेल अधीक्षक नीमच की इस पहल को सराहा। इस अवसर पर श्री यशवंत कुमार मांझी(जेल अधीक्षक), डॉ.संगीता भारती एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक ने बंदियों को संबोधित करते हुए हास्य योग गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और खुश और आन्नद के साथ रहने का आव्हान किया।
============
नीमच में मेगा प्लेसमेंट ड्राईव 4 व 5 फरवरी को
नीमच 3 फरवरी 2025, जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेंटर नीमच द्वारा 4 व 5 फरवरी 2025 को शासकीय आईटीआई डूंगलावदा नीमच में मेगा प्लेसमेंट ड्राईव प्रात:10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि 4 फरवरी को डूंगलावदा में जीएसएस आईएफएमएस प्रा.लि.(एल एण्ड टी) द्वारा 18 से 35 साल के 5वीं उत्तीर्ण या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के स्कील्ड एवं अस्कील्ड शटरिंग आपरेटर, फिटर, कांक्रीट मेसन, हेल्पर के चयन के लिए साक्षात्कार लिया जावेगा। यह प्लेसमेंट ड्राईव केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है। इच्छुक अपने साथ बायोडाटा दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र आईडी प्रुफ के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मो.न.9789811894, मो.न.7418444155 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
इसी तरह एमआरएफ लिमिटेड द्वारा स्नातक उर्त्तीण अभ्यर्थियों के लिए 5 फरवरी को आईटीआई डूंगलावदा में प्लेसमेंट ड्राईव साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा हैं। इसमें 18 से 25 साल के डिप्लोमा, इंजिनियरिंग, बीए, बीटेक, बीकाम, बीएससी एवं फ्रेस स्नातक केवल पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मो.न. 7016909283 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
=================
‘’निरोग्यम नीमच अभियान’’ के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की दैनिक प्रगित की जिला पर रिर्पोटिंग होगी
नीमच 3 फरवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले की जिले को टीबी मुक्त, कुपोषण मुक्त, कुष्ठ रोग एवं अन्य रोगों से मुक्त बनाने ‘’निरोग्यम नीमच अभियान’’ शुरू किया गया है, इसी तारतम्य में जिला प्रशासन नीमच द्वारा इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु 03 फरवरी 2025 से 21 दिवसीय निरोग्यम नीमच अभियान’ शुरू किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जावेगी। इस अभियान हेतु ग्राम स्तर से 03 फरवरी 2025 से डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ किया जा रहा हैं।
अभियान की दैनिक रिपोर्टिंग निर्धारित प्रपत्र में प्रति दिवस सांय 5 बजे तक जिला स्तर से प्रदाय गुगल शीट में भेजा जाना सुनिश्चित करें। ब्लाक स्तर से प्रति दिवस की एकजाई रिपोर्ट विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर से हार्ड कापी में कलेक्टर कार्यालय को भेजी जावेगी। इस हेतु ग्राम स्तर से जिला स्तर तक रिपोर्टिंग कार्य हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
ग्राम स्तर से रिपोर्टिंग का दायित्व आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को सौपा गया है। वे रिपोर्ट संकलित करेंगे एर्व चिन्हाकिंत हितग्राहियों की लाईन लिस्ट आशा रजिस्टर में संधारित करेगे। दैनिक कार्य का प्रतिवेदन सीएचओ को उपलब्ध करवायें। शहरी क्षेत्र में शहरी सुपरवाईजर को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उप स्वास्थ्य केंद्र, शहरी क्षेत्र में सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू,आशा, सुपरवाईजर का संयुक्त उत्तदायित्व रहेगा। वे रिपोर्ट वेरीफाई कर यह सुनिश्चित करेंगे, कि सभी परिवारों का सर्वे किया जा चुका है एवं सर्वे फोर्म सेन्टर पर संधारित करेंगे। सेक्टर स्तर पर सुपरवाईजर, शहरी सुपरवाईजर, उपस्वास्थ्य केन्द्र की रिपोर्ट संकलित एवं परीक्षण कर सेक्टर एमओ से वेरीफाई करवाकर बीएमओ कार्यालय में प्रेषित करेंगें। विकासखण्ड स्तर पर बीपीएम, बीसीएम, बीएमओ समस्त सेक्टर से रिपोर्ट संकलित कर वेरीफाई कर, जिला स्तर पर प्रेषित करेंगे। जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीम जिला क्षय केन्द्र कन्ट्रोल रूम के रूप में कार्य करेगा एवं तीनो ब्लाक की रिपोर्ट संकलित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करवायेंगे।
जिला स्तर पर समस्त नोडल अधिकारी (जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी 1 एवं 2 जिला क्षय अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी आरबीएसके) कन्ट्रोल रूम से समन्वय कर अपने कार्यकम संबंधी आंकडो का विशलेषण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। दैनिक प्रतिवेदन समय पर प्रेषित करने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी पूर्णतः उत्तरदायी रहेंगे।
=====================
के.रि.पु.बल के महानिरीक्षक श्री संदीप दत्ता ने नवनियुक्त उप निरीक्षक केडेट्स की दीक्षांत परेड़ की सलामी ली
96 डी बैच के नव नियुक्त उपनिरीक्षक केडेट्स की दीक्षांत परेड़ सम्पन्न
नीमच 3 फरवरी 2025, केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में सोमवार 3 फरवरी 2025 को कुल 40 नव नियुक्त उप निरीक्षक, कैडेट्स का दीक्षान्त परेड समारोह असीम जोश व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि श्री संदीप दत्ता, महानिरीक्षक सह प्राचार्य, सी.टी.सी., नीमच, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डर उप निरीक्षक, कैडेट्स नीतेश कुमार धनकर एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी उप निरीक्षक, कैडेट्स प्रिंस सिंह चौहान थे। इस शुभ अवसर पर श्री आशीष भटनागर, उप कमान्डेट, श्री सुरेश, उप कमान्डेट, सी.टी.सी.नीमच एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण, स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारीगण, क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि, जवान एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। श्री आशीष भटनागर, उप प्राचार्य, सी.टी.सी. नीमच ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथिगणों का स्वागत किया।
96 (डी) बैच के उपनिरीक्षक, कैडेट्स का बुनियादी प्रशिक्षण 11 मार्च 2024 से आरम्भ हुआ था। 48 सप्ताह की प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, शारीरिक, हथियार, युद्ध कौशल, भूमि कला, कानून, प्रबंधन, युद्ध अवरोध, निहत्थी लड़ाई, हथियार व खाली हाथ की कवायद, विभिन्न हथियारों, गोला-बारूदों एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया गया है।इन्हें तीन सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सरवाईवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट पांच प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इन सभी विषयों के अतिरिक्त इन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे भीड़ व दंगा नियंत्रण प्रणाली, जनता के साथ पुलिस के मधुर सम्बन्ध, मानवाधिकार, आपदा प्रबंधन आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि ये जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना विकसित कर सकें। इन्हें क्विज व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता जैसे पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रतियोगिताओं के द्वारा व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास का अवसर भी दिया गया है।
ये उपनिरीक्षक, कैडेट्स अब पूर्ण सैनिक बनकर राष्ट्र-विरोधी ताकतों से मुकाबला करने के लिए पूर्णतः तैयार हो चुके है। मुख्य अतिथि श्री संदीप दत्ता ने नव नियुक्त उप निरीक्षक, कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रशिक्षण अब समाप्त हो गया है, लेकिन वास्तविक परीक्षा अब शुरू होगी, उन्होंने नव नियुक्त उप निरीक्षक, कैडेट्स से देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहने का आहवान किया। इस अवसर पर इन उप निरीक्षक, कैडेट्स के माता-पिता भी आशीर्वाद देने उपस्थित थे। अभिभावकों का आर्शीवचन, इन नव नियुक्त उप निरीक्षक, कैडेट्स को अपनी ड्यूटी निर्वहन के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इस मौके पर उप निरीक्षक, कैडेट्स ने सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रणकौशल का प्रर्दशन किया, जिसका उपस्थित प्रशिक्षुओं के परिवारजनों एवं अतिथियों ने आनन्द लिया।
===========
अल्ट्राटेक सीमेंट में अवैध सेवानिवृत्ति के खिलाफ श्रम न्यायालय द्वारा अवार्ड पारित
नीमच ।दिनांक 3 फरवरी 2025 को जारी प्रेस नोट में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रदेश का अधिकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सेवानिवृत्ति के संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के गजट नोटिफिकेशन 28 फरवरी 2014 का पालन अल्ट्राटेक सीमेंट कर प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसमें,औद्योगिक श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष की गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन द्वारा लगातार इस बजट का उल्लंघन कर सीमेंट कारखाने में कार्यरत स्थाई एवं ठेका श्रमिकों को 58 वर्ष की आयु के पश्चात ही अवैध सेवा निवृत कर दिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में पवन कुमार धानुका जो की पैकिंग विभाग में कार्यरत थे उन्हें 58 वर्ष पूर्ण होते ही 31 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत्ति कर दिया गया था । इस अवैध सेवा निवृत्ति को पवन कुमार धानुक ने चुनौती देते हुए श्रम आयुक्त कार्यालय से रेफरेंस करवा कर श्रम न्यायालय मंदसौर में दावा लगाया था। इस पूरे प्रकरण में श्रम न्यायालय में समस्त तर्क सुनने और दस्तावेज के अवलोकन के आधार पर विद्वान पीठासीन अधिकारी श्री जय पाटीदार ने इस सेवानिवृत्ति को अवैध माना और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन के विरुद्ध दिनांक 11 जनवरी 2025 को एक अवार्ड पारित कर दिया ।अवार्ड में अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन को आदेशित किया गया है कि श्री पवन कुमार धानुक को 1 नवंबर 2019 से 2 वर्ष तक के समस्त हित लाभ सहित वेतन का भुगतान किया जाए। श्रम न्यायालय के इस निर्णय से अल्ट्राटेक सीमेंट में कार्यरत सभी श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है प्रकरण में पैरवी श्री भवानी सिंह ने की है।