पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना आलोट का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया
![](https://sanskardarshan.com/wp-content/uploads/2025/02/4758056.jpg)
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा आज दिनांक 04.02.25 को थाना आलोट का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, हवालात, मलखाने, रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था का जायजा लिया। कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं कंजर समस्या से निपटने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी एवं थाना प्रभारी आलोट श्री शंकर सिंह चौहान को दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की सीमा क्षेत्र पर कंजरो के आने जाने के रास्तों का निरीक्षण किया। चिह्नित स्थानों पर नाकाबंदी करने, मुखबिर तंत्र सक्रिय करने, रात्रि गश्त में विशेष सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान आईपीएस प्रशिक्षु श्री विक्रम अहिरवार, सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी, थाना प्रभारी आलोट श्री शंकर सिंह चौहान, थाना प्रभारी बरखेड़ा श्री मति रेखा चौधरी, सूबेदार श्री मति मोनिका चौहान आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
रेडक्रॉस समिति द्वारा थाना स्टाफ का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। उपस्थित थाना आलोट थान ताल स्टाफ एवं सभी उपस्थित अधिकारियों का बी पी, शुगर, इसीजी, ब्लड टेस्ट, आंखों की जांच गई।