
हाट बाजार में रास्ता ओर जर्जर नाली निर्माण को लेकर महिलाओं ने ताल सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
दशहरा मैदान में प्रति मंगलवार को पशु हाट बाजार लगता है जिसमें बकरा,बकरी, मुर्गा, मुर्गी, गाये आदि एवं इनको लाने ले जाने वाले खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण आवागमन अवरूद्ध होकर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दशहरा मैदान से सटे हुए रहवासियों एवं विद्युत मंडल जाने का पैदल मार्ग है, जो पूर्णतया अवरूद्ध हो जाता है।
इस मार्गं पर रहवासियों को विशेषकर महिलाओं एवं दोपहिया वाहनों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसी प्रकार वार्ड क रहवासियों के मकान के सामने स्थित गटर जर्जर होकर घरों से निकलने वाले पानी को निकलने में रूकावट पैदा होकर पानी भरा रहता है जिसके कारण बदबू एवं मच्छरों से दो चार होना पड़ता है। गटर की नित्य सफाई का भी अभाव बना रहता है जो स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
इन समस्याओं से निजात दिलाने के संबंध में रहवासी महिलाओं एवं पुरुषों ने नगर परिषद सी एम ओ राजा यादव को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से श्रीमती भगवन्ता परमार,तेजू पाटीदार, संगीता राठौड़,सरोज शर्मा,रानू पांचाल, सुहानी पांचाल एवं महेश पाटीदार, संदीप परमार,संजय पांचाल,सोनू शर्मा, कृष्णा शर्मा एवं हर्ष पोरवाल आदि सम्मिलित थे।
खेद की बात तो यह है कि वार्ड पार्षदों को समस्याओं के निदान में कोई दिलचस्पी नहीं है ओर नहीं उनके कभी दर्शन होते हैं।
ज्ञापन पढ़ कर सी एम् ओ ने समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है।