जीआरपी ने सुवासरा के युवक से 18 किलो से ज्यादा डोडाचूरा पकड़ा , ट्रेन से इंदौर तरफ ले जाने की तैयारी में था आरोपी
जीआरपी ने सुवासरा के युवक से 18 किलो से ज्यादा डोडाचूरा पकड़ा , ट्रेन से इंदौर तरफ ले जाने की तैयारी में था आरोपी
रतलाम- रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 व 6 से आगे गार्ड बॉक्स रूम के यहां से जीआरपी ने 18 किलो से ज्यादा डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने बताया कि वह बस से सुवासरा से डोडा चूरा लेकर आया था और ट्रेन से इंदौर की ओर जा रहा था। जीआरपी ने उसका 7 फरवरी तक का रिमांड लिया। जिससे वह लेकर आया उसका और जिसे देने जा रहा था उसका नाम पता किया जा रहा है। जानकारी मिलने पर आरोपियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उन्हें भी गिरफ्तार जाएगा
जीआरपी थाना टीआई मोतीराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गार्ड बॉक्स रूम के यहां से राहुल (21) पिता मोहनलाल मेहर निवासी ग्राम टोकड़ा (सुवासरा-मंदसौर) को पकड़ा। इसके पास से 2 झोले मिले। सफेद रंग के झोले में से 9 किलो और काले रंग के झोले में से 9 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा मिला। इसकी कीमत 47 हजार 500 रुपए है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है
टीआई चौधरी ने बताया कि एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी प्लेटफॉर्म, आने-जाने वाली ट्रेनों से लेकर आसपास के आउटर तक सतत निगरानी रखी जा रही है। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मुखबिर भी सक्रिय किए गए हैं। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एएसआई रामपाल श्वने, प्रधान आरक्षक मनोज चौधरी, मोहम्मद रईस आदि शामिल रहे