दलौदा में हुआ विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
दलौदा में हुआ विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मन्दसौर। नेहरू युवा केन्द्र मन्दसौर द्वारा, खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर के सहयोग से विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दलौदा में किया गया।
उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 100 मी. बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया कुंवर, द्वितीय वंदना धाकड़, तृतीय वंदना बोरीवाल, 200मी. बालक वर्ग में प्रथम हरिओम गुर्जर, द्वितीय कमलेश कुमावत, तृतीय यशपाल सिंह, गोंला फेंक बालिका वर्ग प्रथम रविना कंवर, द्वितीय हेमलता, तृतीय ऋतु धाकड़, गोंला फेंक बालक वर्ग प्रथम अंकित सिंह, द्वितीय अर्जुन प्रजापत, तृतीय पीयूष बारेठ रहे। खो-खो खेल बालिका वर्ग में हुआ जिसमें विजेता श्री दलौदा पब्लिक स्कूल और उपविजेता दलौदा स्पोर्ट्स अकादमी रहा। रस्साकस्सी बालक वर्ग में हुआ जिसमें विजेता श्री दलौदा पब्लिक स्कूल और उपविजेता सुमन विधा मंदिर की टीम रही।
सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता समापन पर मुख्य अतिथि दलौदा भाजपा के मण्डल अध्यक्ष श्री विकास सुराना, मंडल मंत्री श्री विशाल राठौर द्वारा ट्रॉफी, मैडल और खेल किट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा और नेहरू युवा केंद के जिला अधिकारी श्री अभिलाष वास्कले, श्री दारा सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने किया आवश्यक सहयोग खेल प्रशिक्षक श्री अभिषेक सेठिया, श्री एम्ब्रोज वाल्टर, श्री अनिल बैरागी, श्री अर्जुन धाकड़ ने दिया। सभी विजेता और चयनित प्रतिभागी आगामी 5 फरवरी 2025 को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता मन्दसौर में अपने विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।