रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जड़वासा
भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया


ढोढर। रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील गांव जडवासा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम देवनारायण मंदिर पर रूपनगर फंटा के श्री मंगल दास महाराज के हाथों से विधि विधान से हवन पूजन कर महा आरती कर ढोल धमाके डीजे के साथ श्री देवनारायण भगवान की आकर्षित झाकी सजाकर गांव में शोभायात्रा निकलते हुए पंतवारी माताजी के स्थान पहुंचे वहां पर पूजा अर्चना गंगाजल के कलश उठाकर गांव की महिलाए एवं बालिकाओं ने गंगाजल का कलश उठाया फिर वहां से कलर शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो की प्रमुख मार्गो से होते हुए भजन की धुन पर नृत्य करते हुए पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंचे। गांव में हर जगह चौराहे पर घोड़ियों से नृत्य कराया एवं सिर पर कलश उठाते हुए महिलाओं ने गरबा रास किया फिर वहां से प्रस्थान कर श्री देवनारायण मंदिर पहुंचे जहां पर प्रसादी वितरण की गई।