बंगला बगीचा व्यवस्थापन की फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से आम जनता परेशान, जनसुनवाई में पार्षदद्वय ने दिया ज्ञापन
नीमच नगर पालिका परिषद द्वारा बंगला बगीचा व्यवस्थापन की फाइलों पर जिला कलेक्टर के यहां कार्यालय में समय पर हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से आम जनता काफी परेशान है परिषद पार्षदों की बैठक भी तीन चार महिनें में होती है ।
आवेदन लगाने के बाद भी कई महीनो तक आम जनता की समस्या को समाधान नहीं हो रहा है पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल हरगोविंद दीवान पार्षद ने आज जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के यहां पर एक ज्ञापन दिया जिसमें यह मांग की गई कि समय सीमा तय की जाए एवं एक माह के अंदर ही फाइल पुन नगर पालिका परिषद में चली जाए जिससे कि आम जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े व्यवस्थापन की फाइलों से नगरपालिका को आय बढ़ती है एवं विकास के रास्ते खुलते हैं व्यवस्थापन में चार विभाग की अनुशंसा लगती है जो कई महीनो तक नहीं आती है इस पर भी समय सीमा तय की जाए ।
जिला किस मांग किया कि नगर पालिका परिषद को निर्देशित करें कि व्यवस्थापन की फाइलों पर तत्काल हस्ताक्षर कर जिला कलेक्टर कार्यालय भिजवाए एवं व्यवस्था पर कार्यालय से 10 दिन के भीतर पुनः फाईल नगर पालिका भिजवाकर परिषद की बैठक में रखें ताकि आम जनता को होने वाली सुविधाओं से निजात दिलाई जा सके और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।