सेवा कार्य के तहत ए यू स्माल फाईनेन्स बैंक प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है,स्वेटर वितरण का कार्य
सेवा कार्य के तहत ए यू स्माल फाईनेन्स बैंक प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है,स्वेटर वितरण का कार्य
शामगढ- शामगढ़ के प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 02 स्कूल मे स्वेटर वितरण कार्यक्रम के तहत ए यू स्माल फाईनेन्स बैंक शाखा शामगढ़ द्वारा सरकारी प्राथमिक स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र कुमार यादव,सेवानिवृत शिक्षक कमलाकांत उपाध्याय,तथा शाखा प्रबंधक पूनमचंद शर्मा,सहायक शाखा प्रबंधक विमल कुमार सोनी रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम प्रारंभ मे स्वेटर वितरण करने आए बैंक के अधिकारियों (अतिथियों) का स्टाफ सदस्या राधा मंडवारिया ने पुष्पमाला से स्वागत किया | सरस्वती व गुरूवंदना विद्यालय की छात्रा कुमारी सेजल व सपना ने प्रस्तुत की पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ |
इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक पूनमचंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि बैंक का उद्देश्य जरुरतमंदों की सेवा करना है। जिसके चलते उनके द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। आपने शिक्षकों व विद्यार्थियों को डिजिटल लेनदेन, विभिन्न बीमा योजनाओं तथा अन्य बैंक से सम्बंधित सेवाओं की व अन्य डिजिटल फ्रॉड लेनदेन की अपडेट जानकारी दी ।
विशेष अतिथि उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में परहित सरिस धर्म नहिं भाई,परपीड़ा सम नहीं अधमाई”. रामायण का उदाहरण देते हुए इस परोपकार के कार्य के लिए समस्त बैंक अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
नगर परिषद अध्यक्षा कविता नरेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि जरूरतमंद बच्चों की सेवा देश सेवा जैसा कार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति का उदाहरण देते हुए बताया कि बड़े घर में पैदा होने से कोई व्यक्ति बड़ा नहीं बनता बड़ा बनता है, छोटे-छोटे कार्यों के पुरुषार्थ तथा माता-पिता व गुरुओं के आशीर्वाद से बड़ा बनता है। विद्यार्थी तन्मयता से कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके अपने नगर व विद्यालय का नाम रोशन करें ।
स्वेटर पाकर बच्चे खिलखिला उठे । बच्चों को स्वेटर मिलने पर स्वजनों ने भी खुशी व राहत की सांस ली |
इस मौके पर स्टाफ के सक्रिय मेंबर कृष्णकांत मीणा,सलमान बेग, अब्दुल शोएब,यशवंत श्रीवास्तव मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ट सेवानिवृत्त शिक्षक जी.एल.भावसार ने किया तथा आभार प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा मंडवारिया ने माना |
उक्त जानकारी पत्रकार कमल प्रजापत शामगढ़ द्वारा दी गई।