तहसील कार्यालय के निकट ही दुकानों के बाहर रोड के किनारे ही बना पार्किंग का केंद्र
तहसील कार्यालय के निकट ही दुकानों के बाहर रोड के किनारे ही बना पार्किंग का केंद्र
सीतामऊ। नगर में आए दिन जाम की स्थिति को देखते हुए अतिक्रमण मुहिम चलाई गई जिसके एक सप्ताह बाद फिर सीतामऊ में कई स्थानों पर रोड पर ही पार्किंग बना डाला लोगो ने और रोज एक्सीडेंट हो रहे हे इनके चलते आजकल सीतामऊ में कई स्थान जैसे तहसील कार्यालय के पास वाली दुकानों के बाहर, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, लदुना चौराहा, बस स्टेंड आज कल पार्किंग केंद्र बना हुआ है लोग अपना वाहन रोड के सटीक लगा रहे हे जिससे निकलने वाले वाहनों में कई समस्या का और एक्सीडेंट का डर बना हुआ है और आए एक्सीडेंट हो रहे हे और रोड जाम की स्थिति बनीं हुई हे और स्थिति एक सप्ताह बाद भी खराब ही दिखाई दे रही हे और अतिक्रमण मुहिम में भी केवल गुमटियां उठवाई गई हे केवल दुकानों के बाहर का अतिक्रमण मुहिम में कई लोगो ने ईमानदारी दिखाते हुए शेड तक उतार लिए बाकी कई धन्ना सेठ तो अपने दुकानों के केवल चद्दर ही उतार पाए हे और और शेड अभी तक बना हुआ है और अभी भी आस लगा बैठे है के माहोल ठंडा होते ही अपने चद्दर वापस लगा दिया जाए और कई ने अपने चद्दर लगा भी दिए हे कई ने तो अपने दुकानों के बाहर एक ईट तक नहीं हिलाई और अतिक्रमण मुकीम 4 दिन चलकर ठंडे बस्ते में चली गई । आगे देखना है प्रशासन आगे क्या करता है या पहले जैसा होने वाला है ।