सीकेएनकेएच नेशनल क्विज १.० की ऑर्गनाइजिंग समिति की सूची प्रकाशित
दिल्ली।हाल ही में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग ने अपने आगामी राष्ट्रीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता की ऑर्गनाइजिंग समिति की सूची प्रकाशित की है।
एक बयान में विभाग के निर्देशक प्रीतेश तिवारी ने बताया की, इस पूरे प्रोग्राम के देख रेख और इसके रूप रेखा को सज्जित करने हेतु, फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य और फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति के अध्यक्ष अजय कुमार का चयन किया गया है, उनके देख रेख में कार्यक्रम सफल हो यही उनकी कामना रही।
वहीं विभाग की सह निर्देशिका सिमरन कुमारी ने कहा कि अजय कुमार को इस प्रोग्राम के दौरान सहायता करेंगे ऑर्गनाइजिंग समिति के सदस्य जिसमें, करुणा देव, सुदीपा बिस्वास, दीपांजलि कोइरी, निशा मिश्रा, सुषमा बंजारे, अदिति जांगड़े, सुनयना घोष, अस्मिता चौरसिया, बलराम मिश्रा, किशन नाग, नयन मिया , भविष्मिता काकती, स्नेहा कुमारी, गुड्डू कुमार, तथा भागीरथ पटेल।
इसके साथ साथ विभाग की सह निर्देशिका ने यह आशा व्यक्त किया कि इस ऑर्गनाइजिंग समिति के देख रेख में कार्यक्रम सफल हो यही उनकी कामना है।